सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.तेज धमाके के साथ चलती बस में लगी आग
हनुमानगढ़ के भादरा क्षेत्र में चलती बस में अचानक एक धमाके की आवाज के साथ आग लग गई। ड्राइवर ने बस को रोककर सभी यात्रियों को बाहर उतारा। बस में लगी अचानक आग से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को सूचना दी। आग लगने से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। भादरा थानाप्रभारी भूप सिंह सहारण ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 3 बजे थाने में सूचना मिली कि बस में अचानक आग लग गई है। मौके पर रात्रिकालीन ड्यूटी ऑफिसर पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचा। वहां जाकर देखा तो बस में पिछली टायर की साइड आग लगी हुई थी। यात्रियों को सुरक्षित बाहर उतार लिया गया था। मौके पर पहुंच पुलिस टीम ने दमकल को सूचना दी। सहारण ने बताया कि आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि पिछली साइड अचानक तेज धमाका होने की सूचना जरूर सामने आई है, लेकिन वो धमाका किस चीज का था वो अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। आग से बस जलकर खाक हो गई।
बस में सवार एक यात्री ने बताया कि विजय ट्रैवल्स नामक कंपनी की बस यूपी के आगरा से श्रीगंगानगर जा रही थी। भादरा बस स्टैंड से थोड़ा पीछे वरदान हॉस्पिटल के पास बस में आग लग गई। यात्री तो सभी सुरक्षित उतर गए, लेकिन बस में आग लगने से डिग्गी में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया है। यात्री ने बताया कि हमने आज पास के व्यक्तियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने भंयकर रूप धारण कर लिया। आरोप लगाया कि दमकल करीबन 50 मिनट देरी से पहुंची। जिसके चलते बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
2.रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव,पुलिस जांच में जुटी
बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आ रहा है। यहां युवक की हत्या करके उसका शव रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया। अब पुलिस इस मामले में तीन युवकों की तलाश कर रही है। महाजन थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात को रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात शव मिला। युवक की शिनाख्त होने के बाद उसके पिता ने शनिवार शाम हत्या का मामला दर्ज कराया। महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह के अनुसार शुक्रवार देर रात को सूचना मिली कि मोखमपुरा के पास रेलवे ट्रैक के पास एक शव क्षत विक्षत शव पड़ा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाजन के मोर्चरी में रखवाया गया । शुक्रवार को शव की शिनाख्त नहीं हुई। शनिवार सुबह फिर से शिनाख्त के प्रयास शुरू किए गए। शनिवार सुबह मनीराम मेघवाल ने मोर्चरी पहुंचकर शव की शिनाख्त की। मनीराम ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका पुत्र सुनील कुमार है। वो ये बताकर गया था कि नेतराम जाखड़ निवासी शेरपुरा को लेने जा रहा है। दोपहर तक नहीं पहुंचने पर उसी ने बताया कि वह रायचंद सोनी निवासी शेरपुरा को लाने के लिए जा रहा है। रात को 10-11 बजे तक नहीं पहुंचने पर फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आया। सुबह किसी जानकार लोगों ने बताया कि आपकी गाड़ी मोखमपुरा के पास रेलवे ट्रैक के पास खड़ी है। गांव के कुछ चार-पांच मोजिज लोगों को लेकर वह गाड़ी के पास गया तो गाड़ी खून से भरी हुई थी। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस थाने पहुंचे पुलिस ने शव की शिकायत करवाई तो शव की शिनाख्त सुनील कुमार के रूप में हुई। परिवादी मृतक के पिता मनीराम ने तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर डालने के आरोप का मामला दर्ज करवाया। शव का पोस्टमोर्टम रविवार को करवाया जाएगा। लूणकरणसर पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र पूनिया भी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच महाजन थाना अधिकारी कश्यप सिंह कर रहे हैं।
3.मारपीट कर पिकअप में की तोड़फोड
मारपीट कर पिकअप में तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जामसर पुलिस थाने में राणीसर निवासी सोहनराम जाट ने सुभाष, सुंदरलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना खारा में 27 दिसम्बर की रात को करीब 10 बजे के आसपास की हे। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। जिसके बाद आरोपित ने गुस्से में उसकी पिकअप में तोडफ़ोड़ करते हुए नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
4.परिजनों से माफी मांगी और युवक झुल गया फांसी के फंदे पर
जिले में लगातार आत्महत्याओं की खबरों से हर कोई चिंतित है। ऐसी ही खबर व्यास कॉलोनी क्षेत्र से सामने आयी है। जहां पर 35 वर्षीय युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। घटना 28 दिसम्बर की शाम को 6 बजे के आसपास अशोक नगर जयपुर रोड़ की है। इस सम्बंध में मृतक के रिश्ते में भाई विकास पुत्र कैलाश सिंह ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका चचेरा भाई यशंवत ने घर की बालकॉनी में छत पर लगे खिड़की के जाल से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही आसपास के लोग पहुंचे और युवक को उतारकर अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें अपने परिजनों ने माफी मागी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
5.युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर की आत्महत्या
23 वर्षीय युवक ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाया। मामला जिले के पांचू थाना क्षेत्र का है। पांचू थाना क्षेत्र के गांव सारूण्डा निवासी साजनराम पुत्र रामूराम मेघवाल ने पांचू पुलिस थाना में सूचना दी की उसके भाई मुन्नीराम ने सारूण्डा के निकट रोही में पेड़़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की है।