सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़</h
गौशाला के परम गौभक्त महेंद्र सिंह राठौड़ जोगलसर ने आज अपनी दिवंगत माता जी की “आत्मा शांति” हेतु मलमास के महीने में एक कड़ाई मीठी लापसी एवं एक बोरी खल का पावन भंडारा कर गौशाला की गौ माताओं को समर्पित कर “आत्म शांति” की कामना की गौशाला कमेटी ने महेंद्र सिंह की स्वर्गीय माता जी की आत्म शांति की कामना की तथा गौसेवा करने पर आभार व्यक्त किया कमेटी के सदस्य ने बताया कि निंरतर गौसेवा कर दानदाता गौसेवा के पुण्य के साथ साथ नया कीर्तिमान स्थापित कर रह है।