संवाददाता ब्यूरो चीफ हरेंद्र लोधी की रिपोर्ट खबर पिछोर
कहते हैं सोशल मीडिया पर कब किसकी पोस्ट वायरल हो जाए कहां नहीं जा सकता हाल ही में पिछोर के सिंगर बन्ना रामनरेश लोधी के गाने नाम दुनिया भर में धूम मचा दी जो इंस्टाग्राम पर टॉप 10 नंबर की सूची में पहुंच गया है बता दें कि बना राम नरेश अपनी टीम के साथ गाना तैयार करते हैं जिनको यूट्यूब सहित उन प्लेटफार्म पर अपलोड करते हैं हाल ही में बन्ना रामनरेश लोधी द्वारा एक गाना तैयार किया गया जिसमें बोल नए साल में दो एक चुम्मा है यह गाना वर्तमान में इंस्टाग्राम पर दुनिया भर में 10 नंबर पर चल रहा है लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं बन्ना की टीम अंजली कुशवाहा बृजवासी मनीष लोधी सहित अन्य लोग शामिल हैं जो अपना-अपना रोल प्ले करते हैं गाना हिट होने के बाद बना राम नरेश ने सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स को धन्यवाद दिया है बन्ना रामनरेश राजपूत पिछोर और इसके लेखक और गायक ज्ञान सिंह यादव ललितपुर और संगीत को सजाया माहिर यादव बुंदेली म्यूजिक में जिसमें वीडियो निर्माता बन्ना रामनरेश राजपूत और अंजलि कुशवाह और कैमरामैन बृजवासी स्टूडियो पिछोर और वीडियो एडिटर मनीष लोधी द्वारा इस वीडियो को तैयार किया गया था जो की आज पूरे ऑल इंडिया में धूम मचा रहा है पहले इंस्टाग्राम फेसबुक और यूट्यूब पर सॉन्ग डालते रहते थे और आज उनका एक सॉन्ग इतना वायरल हुआ कि इंडिया के टॉप 10 नंबर पर आ गया है और यह कलाकार छोटे से गांव भितरगुवा पिछोर से बिलोम करते हैं उनका कहना है कि जो देशवासियों और बुंदेलखंड के लोगों ने इतना प्यार दिया है उनका बहुत-बहुत धन्यवाद