सेवन स्टार वैभव जैन को प्रथम बार में मिला सी ए का स्टार
नलखेड़ा ही नहीं समस्त जैनों के लिए हे गौरव की बात
सत्यार्थ न्यूज लाइफ
मनोज कुमार सोयत कला, सुसनेर से
सुसनेर विधानसभा के नलखेड़ा तहसील के सोनिया सेवन स्टार परिवार में जन्मे वैभव जैन की अथक परिश्रम एवं बा साहेब माता-पिता दादा-दादी के साथ-साथ नगर के बुजुर्गों सहित ईस्ट मित्रों की दुआओं से प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंसी का सी ए की फाइनल परीक्षा को अपने पहले ही प्रयास में सफलता से उत्तीर्ण करने का गौरव हासिल किया है यह परीक्षा जो अपनी कठोर मानकों और कठिन प्रतिस्पर्धा के लिए प्रसिद्ध है उम्मीदवारों के लेखा लेखा परीक्षा कराधान और वित्तीय प्रबंधन के विषयों में कौशल और ज्ञान की परीक्षा लेती है l
वैभव जैन की यह सफलता उनके अकाउंटिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट के प्रति समर्पण को दर्शाती है और इस उपलब्धि ने उनके परिवार और संपूर्ण सुसनेर विधानसभा सहित जैन समुदाय को भी गर्वित किया है अब एक नए सी ए के रूप में वैभव जैन अपने पेशेवर केरियर की शुरुआत करने के लिए तत्पर हैं जहां वित्तीय क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने की आशा रखते हैं हम वैभव जैन के उज्जवल भविष्य के लिए और परमपिता परमेश्वर से कामना करते हैं की और उनकी उन्नति हो साथ ही उनके इस असाधारण सफलता के लिए उनकी सराहना करते हुए बहुत-बहुत बधाई देते हैं l
हम आपको यहां यह बता देना चाहते हैं कि विवेक जैन एक नलखेड़ा के प्रतिष्ठित सोनिया स्टार परिवार के सफलतम बेटे हैं आपके पिता विजय कुमार जैन दादाजी बसंती लाल जैन पर दादाजी ओंकार लाल जी जैन हे हे आईटी’एस 7 स्टार परिवार में इसके पूर्व भी कई परिवार के सदस्यों ने व्यापार व्यवसाय में भी अपनी कड़ी मेहनत एवं ईमानदारी से सफलता अर्जित कर परिवार के साथ-साथ संपूर्ण क्षेत्र को गौरव हासिल किया है l यह संपूर्ण सेवन स्टार परिवार हमेशा समाजसेवी जरूरतमंदों की मदद करने के लिए तन मन धन से हमेशा तत्पर रहा है l