Ripoter नवल किशोर शर्मा पीलीभीत
आसाम रोड पर फुटपाथ और चौराहा पर हो गया अवैध कब्जा।
बदनाम लस्सी एवं स्वीट हाउस की दुकान के सामने जमा रहता है अतिक्रमण।
आने जाने वाले राहगीरों को करना पड़ता है परेशानियों का सामना।
चौराहा पर लगाए गए ट्रैफिक पुलिस भी आराम से चौकी के सामने एक जगह बैठकर करती है ड्यूटी।
सूत्र बता रहे हैं कि ट्रैफिक पुलिस दिनभर ड्यूटी ना कर धन उगाही में लगी रहती है
पीलीभीत जनपद में आसाम चौराहा बदनाम लस्सी एवं स्वीट हाउस बीसलपुर रोड का मामला।