नोखा विप्र सेना टीम ने मलमास की एकादशी पर गायों को खिलाया हरा चारा
नोखा बीकानेर
रिपोर्ट रमाकांत
नोखा। नोखा क्षेत्र में लगातार सामाजिक संगठन विप्र सेना के द्वारा गौ हितार्थ कार्य आरंभ है। और विभिन्न तरह के गौ हितार्थ कार्य जनसेवकों के द्वारा जारी है। इसी के तहत गुरुवार को विप्र सेना नोखा टीम द्वारा मलमास की एकादशी तिथि के उपलक्ष्य में गुरुवार को सड़कों पर विचरण कर रही निराश्रित गोवंश को हरा चारा खिलाया गया। चारा डाल रहे गोसेवक तहसील उपाध्यक्ष कानाराम शर्मा ने कहा कि गायों को चारा खिलाना भी पानी पिलाने के बराबर पुण्य है। इस अवसर पर बीकानेर संभाग उपाध्यक्ष पुखराज शर्मा, उपाध्यक्ष कानाराम शर्मा,कोषाध्यक्ष कैलाश कठातला,पंकज ,अमित ओझा आदि सदस्य मौजूद रहे।