ब्यूरो चीफ – आशीष सिंह
जनपद – लहार जिला भिण्ड
ग्रह मंत्री अमित शाह के विरोध में दबोह नगर में रैली निकालकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
पूरे देश में इतने विरोध के अमित शाह को मंत्री पद दे स्तीफा दे देना चाहिए :– वीरु धनोलिया
लहार (दबोह)
राजसभा में ग्रह मंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान निर्माता बाबा सहाब भीमराव अंबेडकर के लिए किए गए आपत्ति जनक शब्द के विरोध में दवोह में तहसीलदार के मध्यम से महा माहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया जिसका नेतृत्व डीसी मौर्य साहब ने किया डीसी मौर्य ने कहा की अमित शाह की बाबा साहब पर की गई अभद्र टिप्पणी से पूरे विश्व के आंबेडकर प्रेमियों की भावनाओ को आहत किया है पूरे देश में सभी लोग बहुत आक्रोशित है अमित शाह को सदन से निष्काशित कर देना चाहिए ज्ञापन में उपस्थित रहे वीरू धनोलिया ने कहा की भारतीय संविधान निर्माता बाबा भीम राव अंबेडकर जी का अपमान सहन नहीं किया जाएगा , देश के ग्रह मंत्री अमित शाह ने जो आंबेडकर जी के बारे में बोला वह निंदनीय है ऐसे शब्दों का उपयोग करना बाबा सहाब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी का अपमान पूरे देश में इतना विरोध होने के बाद अमित शाह को अब स्टीफा दे देना चहिए है। जिसके लिए , अमित शाह जी को देश से माफी मांगनी चाहिए ,और अमित शाह पर कानूनी कारवाई होनी चाहिए ,वही उपास्थित जे पी सर ने कहा की पूरे विश्व के लोगों के हृदय को अमित शाह ने ठेस पहुंचाई है अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए , ज्ञापन में रामलखन बौद्ध ,विकाश पटेल , मलखान,श्याम सिंह कुशवाह,दिनेश दोहरे, फौजी,राहुल के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।