सहाड़ा विधायक पितलिया से नंदीशाला के लिए भूमि आवंटित करने की करी मांग
रिपोर्टर प्रभुलाल लुहार भीलवाड़ा राजस्थान
भीलवाड़ा श्री देव गौ सेवा संस्थान सांगवा के कोषाध्यक्ष नानूराम तेली सांगवा ने बताया कि श्री देव गौ सेवा के पदाधिकारी द्वारा कई समय से घायल व एक्सीडेंट गौ माता व नंदियों की सेवा का काम किया जा रहा है घायल व एक्सीडेंट गौ माता को बार बार ईलाज करानें के लिए भीलवाड़ा लाया जाता जिस वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है देव गौ सेवा संस्थान नंदीशाला का निर्माण करने के इच्छुक है वर्तमान में सांगवा गांव में एक पशुधन सहायक कार्यरत है राजस्थान सरकार द्वारा सांगवा गांव में पशु चिकित्सालय की घोषणा भी करी हुई है अंजली माइंस सांगवा रोड़ पर करीबन आठ नौ बीघा जमीन खाली पड़ी हुई है उक्त जमीन को गौ माता व नंदीशाला के लिए नि शुल्क दिया जाए आराजी संख्या 1139 रकबा 2,2887 किस्म चारागाह में से 0,7587 भूमि आरक्षित की जाने व इसके शतीपूर्ण हेतु ग्राम तिलोली आराजी संख्या 1255/1367 रकबा 0,7587 किस्म बंजर से रद्दोबदल करने सर्वसम्मति का प्रस्ताव दिया गया