Advertisement

कुनिहार-लिंग में प्रतिष्ठित भगवान शिव भक्तों को भोग और मोक्ष देने वाले हैं -आचार्य हेमंत भारती

http://satyarath.com/

लिंग में प्रतिष्ठित भगवान शिव भक्तों को भोग और मोक्ष देने वाले हैं -आचार्य हेमंत भारती

कुनिहार से पवन कुमार की रिपोर्ट

शिव तांडव गुफा में आयोजित हो रही महाशिवपुराण कथा के आज दसवें दिन कथा वाचक आचार्य हेमंत भारती ने अपने मुखारविंद से भक्तों को कथा का रसास्वादन एवं आनंदानुभूति कराते हुए बताया कि लिंग में प्रतिष्ठित भगवान शिव भोग और मोक्ष को देने वाले हैं lशिवलिंग भक्तों की मनोकामना और दुखों का विनाश करता है lभगवान शिव को लिंग कहा गया है l क्योंकि उन्हें में निखिल जगत का होता है lशिवलिंग के समीप पुण्य कार्य करने का फल अनंत कोटी होता है l उन्होंने अपनी कथा प्रसंग में बताया कि महामृत्युंजय मंत्र का जब 5 लाख जप पूरा हो जाता है तब भगवान शिव प्रत्यक्ष दर्शन देते हैंl उन्होंने बताया कि भक्ति भाव से विधिपूर्वक शिव की पूजा करके भक्तों को पीछे जलधारा समर्पित करनी चाहिए l महादेव जी के ऊपर चावल चढ़ाने से मनुष्य को लक्ष्मी बढ़ती है एवं अक्षय फल की प्राप्ति होती है l इस पावन कथा का आयोजन प्रतिदिन अपराह्न 1:00 बजे से 4:00 तक हो रहा है,उसके सभी भक्तजनों को नारायण सेवा के रूप में भंडारे का आयोजन हो रहा है l कथा में विशेष कर प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग की विधिवत पूजा के पश्चात उसका उसका विसर्जन प्रतिदिन हो रहा है lइस कथा में कुनिहार एवं उसके साथ लगते हुए गांव के सैकड़ो शिव भक्त प्रतिदिन इस कथा का श्रवण कर आनंदा नुभूति एवं भक्ति भाव विभोर हो रहे हैं l

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!