सीतापुर से सुरेंद्र तिवारी ब्यूरो चीफ कार्यकर्त्ता के कठिन परिश्रम से पार्टी चुनाव में सफलता हासिल करती आ रही दिनेश तिवारी
बॉक्स
सुरेंद्र तिवारी ब्यूरो चीफ
आकाश राय मिडिया प्रबंधन प्रमुख विजय अवस्थी लीगल टीम प्रबंधन प्रमुख अनीत मिश्रा मतगणना प्रमुख व संतोष शुक्ला को प्रचार अभियान प्रमुख का दायित्व दिया गया
सीतापुर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला कार्यालय पर चुनाव संचालन समिति की बैठक की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी दिनेश तिवारी ,चुनाव संयोजक पूर्व जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता विधानसभा प्रभारी राम नरेश मिश्रा, उपस्थित रहे। बैठक का सचालन विधानसभा संयोजक शैलेश महेन्द्र ने किया। बैठक के दौरान मुख्य अतिथि में पधारे लोकसभा प्रभारी दिनेश तिवारी ने कहा कि सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम से पार्टी चुनाव में सफलता हासिल करती आ रही है इसी तरह लोक सभा चुनाव में भी सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए भारी मतों से जीत हासिल करनी है। वही विधानसभा प्रभारी राम नरेश मिश्रा ने कहा भाजपा प्रधानमंत्री मोदी जी के संकल्प के साथ विकसित भारत बनाने के लिए कार्य कर रही है। इस दौरान चुनाव संयोजक पूर्व जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता ने संचालन समिति के गठन, चुनाव पर रणनीतिक चर्चा, प्रचार-प्रसार, घर-घर संपर्क व अन्य विभागों के प्रमुखों को जिम्मेदारियां सौंपी। अंशुमान वर्मा को विधानसभा विस्तारक, अवनेंन्द्र विक्रम सिंह व राजीव मेहरोत्रा को बूथ प्रबंधन कार्य प्रमुख, विजय अवस्थी व विक्रम सिंह विधान सभा लीगल टीम, आकाश राय व मुकेश मिश्रा को मीडिया प्रबंधन प्रमुख, अभिषेक पाण्डेय व अजय शुक्ला को प्रचार समग्री प्रमुख, सहज गुप्ता व संतोष शुक्ला को प्रचार अभियान प्रमुख, सतीश जायसवाल व ओम प्रकाश शर्मा को प्रचार समग्री एवम साहित्य वितरण प्रमुख, श्रेयांश सिंह व राहुल अवस्थी को शोशल मीडिया व हाइटेक अभियान प्रमुख, नितेश जायसवाल व राम जी गुप्ता को वीडियो वैन प्रमुख, दिनेश शर्मा व शैलेन्द्र वर्मा को यात्रा व प्रवास प्रमुख, अवधेश लोधी व अरविन्द यादव को वाहन व्यवस्था प्रमुख, किशोर जोशी व मिथलेश प्रधान को प्रवासी कार्यकर्ता प्रमुख, लक्ष्मी पांडेय व विनोद गौतम को लाभार्थी संपर्क प्रमुख, चंद्र शेखर व वंसराज सिंह को सामाजिक संपर्क प्रमुख, ऋषभ त्रिवेदी व अनुज त्रिवेदी को युवा संपर्क प्रमुख कुसुम सिंह व अर्चना सिंह को महिला संपर्क प्रमुख राम जी गिहार व श्याम लाल कनोजिया को अनु जाति संपर्क प्रमुख, बृजेश रस्तोगी व सत्य प्रकाश लोधी को झुग्गी झोपडी अभियान प्रमुख, चैतन्य त्रिवेदी व धीरेन्द्र सिंह को विशेष संपर्क प्रमुख राम लखन कश्यप व हृदय मोहन त्रिपाठी को चुनाव कार्यालय प्रमुख, अनीत मिश्र व अमन विक्रम सिंह को मतगणना प्रमुख का दायित्व दिया गया। बैठक के दौरान जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर, जिला मंत्री जया सिंह, जिला उपाध्यक्ष नैमिषरत्न तिवारी, इंदू सिंह चैहान, जीतू मेहरोत्रा, नगर अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह, आकाश अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख अजय विश्वकर्मा, डी सी डी एफ चेयरमैन रोहित सिंह, विस्तारक राजीव सिंह, आदि उपस्थित रहे।