जिला मुरैना सबलगढ़ तहसील में न्यू शॉप का किया उद्घाटन

संवाददाता_दुर्गेश कुशवाह

मुरैना जिले की सबलगढ़ में आज हमारे सबलगढ़ शहर में SRF स्नेक्स कॉफी शॉप पहली बार स्पेशल मलाई कॉफी शॉप खुला है यहां पर सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक मिलती है और होम डिलीवरी भी की जाती हमारे यहां एवं 10/ रुपए से लेकर 125/ रुपए तक की काफी मिलती है हमारे यहां कोल्ड कॉफी एवं आईश कॉफी एवं मसाला कॉफी भी मिलती है हमारे यहां अन्दर बैठने की व्यवस्था भी है एवं मशाला चाय ज़ायका भी मिलती है चाय पीकर लोग खुश हो कर जाते 50/100 लोग हमेशा ज़ायका चाय एवं कॉफी पीते रहते हैं एक बार जो भाई कॉफी पीकर जाता है तू बार-बार शॉप पर आता है एक बार सेवा का मौका आवश्यक दें और हमारा पता सब्जी मंडी के अन्दर जामा मस्जिद के पीछे सबलगढ़ जिला मुरैना देखते रहिए सत्यार्थ न्यूज दुर्गेश कुशवाह की रिपोर्ट
कल्ला पठान
मो, 7828052814

















Leave a Reply