अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़
गाडरवारा
एनटीपीसी द्वारा गाडरवारा नगर से किया जा रहा सौतेला व्यवहार- नपा अध्यक्ष
स्वच्छता प्रेरणा समारोह आयोजन में उपस्थित कलेक्टर मैडम के समक्ष नगर विकास के लिये हाथ जोड़कर किया निवेदन
गाडरवारा। नगर पालिका की आर्थिक स्थित ठीक नहीं है, जिसके कारण नगर का चहुंमुखी विकास नहीं हो पा रहा है, आपसे विनम्र आग्रह है कि नगर के विकास के लिये आप प्रयास करें। जिससे नगर की चहुंमुखी विकास संभव हो सके। उक्ताशय के विचार नगर पालिका के सभागार कक्ष में आयोजित स्वच्छता प्रेरणा समारोह कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जिले की कलेक्टर शीतला पटले के समक्ष नगर पालिका अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा ने व्यक्त करते हुये कहा कि एनटीपीसी के अधिकारियों को कई बार नगर विकास के लिये पत्रों के माध्यम से मांग रखी। लेकिन एनटीपीसी अधिकारियों द्वारा गाडरवारा नगर के साथ सौतेला व्यवहार किया जा जा रहा है। उन्होंने कलेक्टर महोदय के समक्ष कहा कि आपसे प्रार्थना है कि गाडरवारा नगर के विकास के लिये आप ध्यान देंवे। इसी के साथ उन्होंने नगर विकास के लिये मांग पत्र कलेक्टर मैडम को सौंपा।
सीएमओ श्रीमति जयश्री चैहान द्वारा स्वागत भाषण में समस्त नगर पालिका की ओर से कलेक्टर महोदय का स्वागत अभिनंदन किया। इसी के साथ नपा अध्यक्ष, पार्षद पूजा तिवारी, सभापति आनंद दुबे, पार्षद कमल खटीक द्वारा पुष्पगुच्छ से कलेक्टर का सम्मान किया गया। साथ ही नवनियुक्त पटवारियों को नियुक्ति पत्रों को वितरण कलेक्टर, नपा अध्यक्ष एवं उपस्थिजनों के माध्यम से किया गया।
लाल परेड मैदान भोपाल में आयोजित स्वच्छता प्रेरणा समारोह एवं 8500 से अधिक नियुक्ति पत्रों के वितरण एवं मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव द्वारा भोपाल मेट्रो के 8 नये स्टेषनों का भूमिपूजन, तथा नगरीय निकायों के विकास कार्यो के लिये 1000 करोड़ रूपयों का अंतरण कार्यक्रम नगर पालिका सभाकक्ष में लाईव प्रसारण के रूप आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समस्त पार्षदगण, सभापति, नगर पालिका कर्मचारी एवं नवनियुक्त पटवारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
नगर पालिका का किया भ्रमण
कलेक्टर शीतला पटले द्वारा नगर पालिका के मुख्य कार्यालय में पहुंचकर कार्यालय का मुआयना किया और शाखाओं में मौजूद अधिकारी कर्मचारियों से कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारियां ली।