केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का भाजपाइयों ने किया स्वागत
महराजगंज लोकसभा सीट से नौवीं बार प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद,जिले में पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं जिले के सांसद श्री पंकज चौधरी का जिले में भाजपा परिवार के लोगों ने जगह – जगह स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम से अभिभूत पंकज चौधरी ने कहा कि महराजगंज धरती की जनता की सेवा में जीवन में कोई कमी नहीं आने दूंगा। यहां के लोगों ने मुझे जो प्यार / दुलार / स्नेह दिया है उसका मैं ऋणी हूं।महराजगंज के विकास के लिए जीवन भर लड़ता रहूंगा।प्रधानमंत्री युग पुरुष,युगदृष्टा हैं।भारत का अभूत पूर्व विकास कर जन कल्याण का व्यापक इतिहास लिख दिया।अब विकसित राष्ट्र का संकल्प भी पीएम श्री मोदी जी के नेतृत्व में सफल होगा।
गोरखपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं जिले के सांसद श्री पंकज चौधरी का पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह,सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया,फरेंदा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह “बजरंगी”,प्रमुख सदर प्रतिनिधि विवेक गुप्ता,राजीव द्विवेदी,धीरू सिंह, सहित सैकड़ों लोगों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया।एयरपोर्ट से सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जिले में पहुंचे।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089541.
महराजगंज 06/03/024

















Leave a Reply