गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
कैंसर रोग परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ
गंजबासौदा शहर में आज मानस भवन पुराने मेला ग्राउंड में कृष्णा कैंसर हॉस्पिटल भोपाल के द्वारा नागरिक सेवा समिति एवं व्यापार महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क कैंसर परिक्षण एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया
कार्यक्रम में कृष्णा कैंसर हॉस्पिटल भोपाल के कैंसर रोग विशेषज्ञ
डॉक्टर सुनील कुमार
कैंसर रोग विशेषज्ञ सहयोगी डॉक्टर प्रज्ञा तिवारी
और इस कैंप के विशेष सहयोगी PRO अभिषेक पोरवाल
नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष श्री कांति भाई शाह व्यापार महासंघ गंजबासोदा के अध्यक्ष मनोज डागा मुख्य रूप से उपस्थित थे
कार्यक्रम को भगवान श्री राम दरबार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया गया
कैंसर से संबंधित 28 मरीजों की OPD कर डॉक्टर द्वारा उचित परामर्श दिया गया एवं उससे संबंधित बचाव के लिए बिंदुवार विस्तृत जानकारी दी गई
कार्यक्रम का संचालन नागरिक सेवा समिति के उपाध्यक्ष सुरेश तनवानी ने किया एवं आभार अभिषेक पोरवाल ने व्यक्त किया
इस अवसर पर दयाशंकर जायसवाल महेंद्र सिंह सूर्यवंशी रामगोपाल गुप्ता पूर्व सैनिक महेंद्र सिंह सुरेश तनवानी विनीत अरोरा व्यापार महासंघ के कोषाध्यक्ष अशोक जैन राधेश्याम साहू प्रकाश माहेश्वरी राजकुमार भावसार सुरेश चंद जैन जगदीश भावसार रेलवे विभाग से हेमंत राय सोनू अरोरा विक्की अरोरा संतोष शर्मा सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे