ब्यूरो चीफ – आशीष सिंह
दिनांक – 19/12/2024
जनपद – लहार जिला भिण्ड
अधिवक्ता व युवा समाजसेवी कुँ अक्षय प्रताप सिंह कौरव को वर्ष 2024 राष्ट्रीय प्रतीक पुरस्कार से किया गया सम्मानित।
लहार तहसील के ग्राम जगदीशपुरा के निबासी है अक्षय
➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿
लहार.. 23 वर्षीय युवा समाजसेवी, पर्यावरणविद् एवं अधिवक्ता कुँ अक्षय प्रताप सिंह कौरव को दूरदर्शन भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में वर्ष 2024 प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतीक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम भारती युवा कल्याण संघ द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, के सहयोग से आयोजित किया गया था, जिसमें युवा सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास और पर्यावरणीय स्थिरता में अक्षय के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता दी गई।
यह सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्याम जाजू जी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जानता पार्टी एवं श्री विनय चौधरी जी, राष्ट्रीय सह प्रभारी भारतीय जानता पार्टी द्वारा किया गया
सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ यूथ फॉर असिस्टेंस ऑफ़ मैनकाइंड संगठन के संस्थापक-अध्यक्ष और इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स लंदन (युवा विंग, मध्य प्रदेश) के महासचिव कुँ अक्षय प्रताप सिंह कौरव बदलाव की एक किरण बनकर उभरे हैं, जिन्होंने पूरे देश में तमाम व्यक्तियों को प्रेरित किया है। उनका संगठन विभिन्न राज्यों, शहरों और शैक्षणिक संस्थानों के युवाओं को जोड़ने और संगठित करने के लिए अथक रूप से प्रयासरत है,जिससे सामाजिक चुनौतियों, विशेष रूप से ग्रामीण और वंचित समुदायों को संबोधित करने के लिए एक मंच तैयार होता है।
यह सम्मान कुँ अक्षय प्रताप सिंह कौरव को भारत के सबसे होनहार युवा समाजसेवियो एवं अधिवक्तयों में से एक के रूप में स्थापित करता है, जिनका काम दूसरों को समाज और पर्यावरण के कल्याण में योगदान देने के लिए प्रेरित करता रहता है। ग्रामीण विकास के लिए समर्पित अधिवक्ता के रूप में, कौरव ने समुदायों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और आजीविका के अवसरों में सुधार लाने के उद्देश्य से प्रभावशाली पहल शुरू की है। एक पर्यावरणविद् के रूप में, उन्होंने मिशन परिंदे, ग्रीन बडी चैलेंज, वृक्षारोपण आदि जैसे कई अभियानों का नेतृत्व किया है, जो टिकाऊ प्रथाओं, पर्यावरण संरक्षण और जलवायु जागरूकता को बढ़ावा देते हैं, युवाओं को हरित भविष्य के लिए कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करते हैं। उनके काम के मूल में युवाओं को सशक्त बनाने, मार्गदर्शन प्रदान करने और कौशल विकास और नेतृत्व के अवसरों को सुविधाजनक बनाने का उनका जुनून है। कौरव के प्रयास शहरी और ग्रामीण युवाओं के बीच की खाई को पाटने, सामाजिक प्रगति के प्रति जिम्मेदारी और एकता की भावना को बढ़ावा देने में सहायक रहे हैं। इतनी कम उम्र में राष्ट्रीय आइकन पुरस्कार प्राप्त करना उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों और बेहतर समाज के लिए उनके दृष्टिकोण को रेखांकित करता है।
समारोह के दौरान, अक्षय प्रताप ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह पुरस्कार सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि बदलाव लाने का प्रयास करने वाले हर युवा व्यक्ति के लिए है। हम सब मिलकर एक समावेशी, और प्रगतिशील राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।