संवाददाता प्रदीप कुमार तिवारी
सत्यार्थ न्यूज सुल्तानपुर यूपी
बढ़ैय्याबीर मोहल्ले में प्लाटिंग को लेकर विवाद,जमीदारी की जमीन को अपना बता कब्जाने का मामला,एसपी से शिकायत
खुद को क्षत्रिय कल्याण परिषद जिलाध्यक्ष बताने वाले बसंत सिंह पर ट्रांसपोर्टर लालजी शुक्ल की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप ।एसपी सोमेन बर्मा के सामने पहुंचा मामला।बढ़ैय्याबीर निवासी गायत्री शुक्ला ने एसपी को पत्र देकर कहा- जयसिंहपुर के अठैसी गांव निवासी बसंत सिंह बढ़ैय्याबीर में करा रहे विवादित जमीन पर अवैध प्लाटिंग।
‘दे रहे धमकी- एक बेटे की मौत के बाद भी नहीं आई अक्ल, दूसरे बेटे की भी जाएगी जान’
दीवानी न्यायालय में सम्बन्धित मुकदमों व स्थगनादेश को दरकिनार कर करा दी अवैध मिट्टी पटान
कटवा दिये दिनदहाडे कई हरे पेड़ और करने में जुटे हैं जमींदारी के जमाने की जमीन पर कब्जा।फिलहाल एसपी ने नगर कोतवाल व बस स्टेशन चौकी प्रभारी व को दिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश। मौके पर पुलिस का पहरा,बढ़ैय्याबीर स्थित डाक्टर राजीव श्रीवास्तव वाली गली का मामला।