Advertisement

महराजगंज-एस पी ने लोकसभा चुनाव में फोर्स को रुकने की व्यवस्था का लिया जायजा

http://satyarath.com/

एस पी ने लोकसभा चुनाव में फोर्स को रुकने की व्यवस्था का लिया जायजा

महराजगंज पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षाबलों को ठहराने/रुकने के लिए व्यवस्था परखी।भ्रमणशील होकर चुनाव में लगने वाले सुरक्षाबलों के रहने,खाने पीने की व्यवस्था का निरीक्षण किया।जहां कुछ कमियां मिलीं, उन्हें समय पूर्व व्यवस्थित करने का भी निर्देश संबंधित को दिया।

पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेंद्र मीना ने शहर के लिटिल फ्लॉवर स्कूल,सीता राम इंटर कालेज,समेकित विशेष विद्यालय जेल रोड महराजगंज के कमरों एवं शौचायलयों का निरीक्षण किया। एस.पी.श्री मीना ने अपने निरीक्षण के दौरान कॉलेजों में सुरक्षा के दृष्टिगत लगाए गए सी.सी.टी.वी.कैमरों का भी निरीक्षण किया।
कमरों में लगाए गए पंखों, बल्ब,इलेक्ट्रानिक उपकरणों एवं रोशनदान,हवादार कमरों को भी जांचा – परखा।इसके बाद ट्वायलेट,बाथरूम,स्वच्छ पेय – जल का बारीकी से निरीक्षण किया।भोजन बनाने के लिए हवादार रसोई घर,तथा खेल मैदान की साफ सफाई, बाउंड्री वॉल,फोर्स को आने जाने के लिए समुचित मार्ग को देखा,और जिन स्थानों पर मार्ग किनारे अतिक्रमण की शिकायत मिली या दिखीं उन्हें,तत्काल हटाने का निर्देश संबंधित एस.एच.ओ.को दिया।जिन सड़कों पर गड्ढे या पानी का बहाव जैसी समस्या मिलीं उन्हें भी समय पूर्व दूर कर लेने का आदेश दिया।

पाई गई कमियों को दूर करने हेतु संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने कहा कि,लोकसभा चुनाव में पुलिस बल,R.A.F. की फोर्स,पैरामिलिट्री फोर्स,C.R.P.F एवं पीएसी के जवान सुरक्षा के लिहाज से जिले में आयेंगे।उनको ठहराने/रुकने,आवागमन या अन्य किसी सुविधाओं की व्यवस्था में कहीं से कोई शिकायत या कमी नहीं आनी चाहिए।
अगर कहीं से कोई दिक्कत है तो उसको समय पूर्व दूर कर लिया जाय।

सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

Mon.9670089541

महराजगंज 06/03/024

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!