सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु लेन नियमों की अवहेलना करने वालों की अब खैर नहीं,जिला पलवल में पहला मुकदमा हुआ दर्ज-चंद्र मोहन, एसपी पलवल।
वर्ष 2024 में अब तक लेन नियमों की अवहेलना पर करीब एक लाख किए गए चालान।
पलवल-13 दिसम्बर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पुलिस अधीक्षक पलवल श्री चंद्र मोहन आईपीएस ने कहा है कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत सिंह कपूर,आईपीएस के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में हरियाणा पुलिस ने राज्य भर में लेन अनुशासन और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए लेन ड्राइविंग के प्रति विशेष जागरूकता अभियान जारी है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को सही लेन में गाड़ी चलाने के बारे में शिक्षित करना है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ठोस प्रयास कर रही है और इस दिशा में इन ठोस प्रयासों के परिणामस्वरूप, पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आई है। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यह आवश्यक है कि लोग यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें। सड़क दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण लेन ड्राइविंग का उल्लंघन भी है। लेन ड्राइविंग के बारे में वाहन चालकों को जागरूक कर उसके उल्लंघन पर थाना मुंडकटी में गोरखपुर यूपी निवासी ट्रक चालक राजकुमार के खिलाफ पहला मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा इस वर्ष लेन चेंज नियमों की उल्घना करने पर 91,511 वाहन चालकों के चालान भी काटे गए है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा शहर के मुख्य मार्गो सहित जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो पर भी समय समय पर अभियान चला लोगों को लेन ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया जाता है, वहीं स्कूली बच्चों को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाता है। पुलिस भारी वाहन चालकों को फास्ट लेन (दाहिनी लेन) का उपयोग करने से रोकेगी तथा उन्हें निर्धारित लेन में ही वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। लोगों को वाहन चलाते समय सही लेन का चयन करना चाहिए तथा उचित संकेत देने के बाद ही लेन बदलनी चाहिए। ओवरटेकिंग के लिए लोगों को दाईं लेन का उपयोग करना चाहिए। लेन बदलने से पहले तथा ओवरटेक करते समय हमेशा इंडिकेटर का उपयोग करें। यदि कोई व्यक्ति पहली बार लेन ड्राइविंग नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उस पर 500 रुपये तथा दूसरी बार पकड़े जाने पर 1500 रुपये का जुर्माना और सुसंगत धाराओं में चालक के खिलाफ अभियोग अंकित कर कार्रवाई का प्रावधान है। पुलिस अधीक्षक पलवल श्री चंद्र मोहन, भा०पु०से० ने आमजन से लेन ड्राइविंग का अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा है कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में काफी हद तक कमी आ सकती है। वहीं लापरवाह वाहन चालकों को आगाह करते हुए कहा कि जिला पलवल में लेन ड्राइविंग सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी