रिपोर्टर नवल किशोर शर्मा पीलीभीत उत्तर प्रदेश
पूरनपुर
खपड़ैल के नीचे सो रहे परिवार के ऊपर अचानक भरभरा कर गिरी खपड़ैल और दीवार।
खपड़ैल और दीवार में दबकर महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, बच्चों समेत 4 घायल।
खपड़ैल और दीवार के नीचे दबे लोगों में रात्रि में मची चीख पुकार को लेकर पड़ोसियों ने बमुश्किल गंभीर घायल अवस्था में परिवार के लोगों व बच्चों को बाहर निकाला।
वहीं खपड़ैल और दीवार से राजेश्वरी पत्नी रामौतार उम्र लगभग 50 बर्ष की दबकर मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत।
मामला पूरनपुर तहसील के टांडा जितौरिया गांव का।