गंगेश कुमार पाण्डेय
13 /12 /2024
(ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“विद्युत कर्मचारियों के आंदोलन से निपटने के लिए तैयारियां हुई तेज”।
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
विद्युत निगमों के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी व अधिकारी संघ के आंदोलन की सुगबुगाहट के बीच शासन ने इससे निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। हड़ताल के दौरान बिजली आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तकनीकी छात्रों के साथ अन्य विभागों में कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू करा दिया गया है।
बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में दो पाली में पॉलिटेक्निक केनौरा व आईटीआई और कुछ विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलाया गया। इसमें विद्युत वितरण निगम और पारेषण के इंजीनियरों ने छात्रों व विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय की मौजूदगी में अधिशासी अभियंता लंभुआ जगदीश पटेल, अधिशासी अभियंता पारेषण रवि कुमार व एसडीओ कुमार विकल्प ने बिजली लाइन के बारे में जानकारियां दीं। बताया कि कैसे 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से 11 हजार व फिर 440 वोल्ट की लाइन घरों तक भेजी जाती है। लाइन को कैसे और कहां जोड़ा जाता है। ट्रांसफार्मर का प्रयोग कहां किया जाता है। उसे स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है।
प्रशिक्ष्रण जारी रहेगा
डीडीओ अजय कुमार पांडेय ने बताया कि इसमें मनरेगा, नलकूप, जलनिगम, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभागों में बिजली संबंधी कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभी प्रशिक्षण आगे भी जारी रहेगा।
दिलाया जा रहा सामयिक प्रशिक्षण
मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने बताया कि छात्राें को बिजली संबंधी तकनीकी प्रशिक्षण सामयिक रूप से दिलाया जा रहा है। ताजा जानकारी से अपडेट किया जा रहा है।