जिला संवाददाता राजेश पोरवाल रतलाम।
कर्ज क्राइम करप्शन के खिलाफ विधानसभा का घेराव रतलाम भारतीय जनता पार्टी के सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर
भी पूरी प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है कर्ज क्राइम और करप्शन से भरी हुई इस सरकार के खिलाफ कांग्रेस जन, आम जनता विधानसभा घेराव के रूप में विरोध का शंखनाद करेगी!
उक्त बात मंदसौर विधायक विपिन जैन ने रतलाम शहर में एक पत्रकार वार्ता में कही। जैन ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की वादाखिलाफी, अ जा, अ.जजा, महिलाओं अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं ! भाजपा के घोषणा पत्र में कही गई किसी भी घोषणा को भाजपा सरकार ने मूर्त रूप नहीं दिया है चाहे वह किसानों के समर्थन मूल्य की बात हो, गेहूं व अन्य धान की सरकारी खरीदी की बात हो, चाहे महिलाओं के लाडली लक्ष्मी योजना में ₹3000 देने की बात हो सभी बात से भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुकर गई है! प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार असीमित बड़े हैं ! इन सब बातों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं उमंग सिंगार के नेतृत्व में 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा इसमें रतलाम जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में सहभागिता करेंगे!
पत्रकार वार्ता में जिला (शहर) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व विधायक पारस सकलेचा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, वरिष्ठ नेत्री श्रीमती यास्मीन शैरानी, कार्यकारी अध्यक्ष फैयाज मंसूरी, शैलेन्द्र सिंह अठाना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कुसुम चाहर, प्रवक्ता जोएब आरिफ, सुजीत उपाध्याय, उपनेता कमरूदीन कछवाय, सेवादल राजनाथ यादव, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्�