जिला संवाददाता राजेश पोरवाल-
आलोट – रतलाम
888 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त
रतलाम जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध चल रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारत्मय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवं अनुभागीय पुलिस अधिकारी आलोट श्रीमति शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में थाना बरखेड़ा क्षेत्र में कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक श्री मति रेखा चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई । मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये दीपाखेडा रोड पर रोड किनारे बने सांकेतिक बोर्ड के पास बरखेडा कलां पर नाकाबंदी के दौरान पकडे गये आरोपी मोहनलाल पिता नन्दराम पाटीदार उम्र 64 साल निवासी ग्राम कराडिया थाना बरखेडा कलां के कब्जे से 888 ग्राम अफीम कीमती करीबन 88800 रुपये को जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया व आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 164/2024 धारा 8/18 एनडीएनएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के दौरान अवैध मादक पदार्थ अफीम के स्रोत के बारे में पूछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ कुशाल सिंह एवं विनोद पाटीदार से लाना स्वीकार किया। आरोपी कुशाल सिंह एवं विनोद को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियो को न्यायालय प्रस्तुत किया।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम
01. मोहनलाल पिता नन्दराम पाटीदार उम्र 64 साल निवासी ग्राम कराडिया थाना बरखेड़ा कलाँ जिला रतलाम
02. विनोद पिता गोविन्दराम जाति पाटीदार उम्र 38 साल निवासी ग्राम रणायरा थाना ताल जिला रतलाम
03. कुशालसिंह पिता पवनसिंह जाति राजपुत उम्र 74 साल निवासी जमुनिया शंकर थाना बरखेडाकला जिला रतलाम
बरामद/जप्त माल
1 अवैध