सफदर इसरार खान
(क्राइम रिपोर्टर) सत्यार्थ न्यूज़ सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश
“छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा के परिजनों पर प्राण घातक हमला“।
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
मोतिगरपुर (सुलतानपुर)। क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर बुधवार दोपहर गांव के ही चार युवकों ने परिवार पर हमला कर दिया। हमले में किशोरी के पिता, चाचा व चाची को गंभीर चोटें आई हैं। आरोपियों ने छात्रा के डेढ़ साल के चचेरे भाई को भी मारपीट कर चोटें पहुंचाई है। पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हमले में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से स्कूल आते जाते हुए गांव के कुछ युवक आएदिन छेड़छाड़ करते थे। किशोरी कक्षा 11वीं की छात्रा है। आरोपियों ने किशोरी को रोककर जबरदस्ती मोबाइल नंबर देने का प्रयास किया था, जिसका पीड़िता ने विरोध किया था। आरोप है कि बुधवार दोपहर डेढ़ बजे सगे भाइयों सचिन व मनोज और गांव के सूरज और सौरभ किशोरी के घर जाकर छेड़छाड़ करने लगे।
विरोध करने पर किशोरी को पीटना शुरू कर दिया। चीखने की आवाज सुनकर पहुंचे पिता, चाचा व चाची पर आरोपियों ने लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में तीनों घायल हो गए। पीड़िता की चाची के साथ मौजूद डेढ़ साल के मासूम को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा और उसकी भी पिटाई कर दी।
किशोरी के पिता, चाचा, चाची व मासूम को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर लाया गया। पीड़िता के पिता ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया गया है। सगे भाइयों सचिन व मनोज और गांव के आरोपी सूरज व सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सचिन, मनोज और सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमले में शामिल चौथे आरोपी सौरभ की तलाश की जा रही है।