गंगेश कुमार पाण्डेय
12/ 12 /2024
(ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर उत्तर प्रदेश
“सी आर ओ करेंगे ए डी एम वित्त एवं राजस्व की जांच”।
(संवाददाता)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर उत्तर प्रदेश:
सुल्तानपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एस सुधाकरन की जांच मुख्य राजस्व अधिकारी बाबूराम करेंगे। एडीएम पर अपने मातहतों की गलती छिपाने का आरोप है।
कुड़वार थानाक्षेत्र के भंडरा परसरामपुर गांव निवासी रामानंद मिश्रा ने आरोप लगाते हुए 9 दिसंबर को आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व ने राजस्व निरीक्षक रमाशंकर व लेखपाल सुशील तिवारी को कार्रवाई से बचाने का प्रयास किया है।
इसके लिए एडीएम ने झूठी रिपोर्ट लगाई है। शिकायत पर डीएम कृतिका ज्योत्स्ना ने जांच मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपी है।