गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर उत्तर प्रदेश
ताजा ब्रेकिंग न्यूज–
“1445 युगल जोड़ों का सामूहिक विवाह सत्यापन के अभाव में आधार में लटका”!
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
– “खंड विकास अधिकारी नहीं जुटा पा रहे सूची भेजने का साहस”।
(संवाद) सत्यार्थ न्यूज एजेंसी
सुलतानपुर –मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आवेदन करने वाले 1445 जोड़ों की शादी सत्यापन में अटक गई है। अगस्त में सामूहिक विवाह योजना में हुई गड़बड़ी उजागर होने के बाद बीडीओ सत्यापन का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं। अब आवेदकों की बेटियों की शादी जनवरी-फरवरी में ही कराए जाने के आसार हैं।
शासन ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत चालू वर्ष में कमजोर वर्ग की 1600 बेटियों की शादी कराने का लक्ष्य दिया है। अभी तक 1444 जोड़ाें की शादी समाज कल्याण विभाग की ओर से कराई जा चुकी है। अगस्त में सामूहिक विवाह योजना में धांधली किए जाने का मामला उजागर होने के बाद से सभी खंड विकास अधिकारी व सभी पंचायत सचिव सकते में आ गए हैं।
ऑनलाइन आवेदन मिलने पर समाज कल्याण विभाग ने उसे ब्लॉकवार सत्यापन के लिए खंड विकास अधिकारियों के पास भेज दिया है। मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को सही सत्यापन करने का निर्देश दिया है। दो बार सीडीओ की ओर से पत्र भेजने के बाद सभी खंड विकास अधिकारी दबाव में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि इसकी वजह से अभी तक किसी भी ब्लॉक से सत्यापित आवेदन नहीं आया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि आवेदन सत्यापित होकर आने के बाद ही खंड विकास अधिकारियों की शादी की तारीख तय करने पर विवाह कराया जाएगा।