फर्जी फेसबुक आईडी बना भैंस व मोटरसाइकिल बेचने का विज्ञापन डाल लोगों के साथ ठगी करने के दो अलग-अलग मामलों में चार ठग धरे
पलवल-11 दिसम्बर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
फर्जी फेसबुक आईडी बना भैंस व मोटरसाइकिल बेचने का विज्ञापन डाल लोगों के साथ ठगी करने के दो अलग-अलग मामलों में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने चार ठग आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपी से ठगी मामलों की जानकारी जुटाई जाएगी।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार के अनुसार पहले मामले में P/SI रोहीत अपनी टीम के साथ साईबर क्राईम अपराधो की रोकथाम के लिये पुन्हाना मोड होडल मे मौजुद था तभी उन्हें सूचना मिली कि बिक्टी तह0 पुन्हाना जिला नूँह निवासी मुबारिक पुत्र नन्नू व आमिर फर्जी सिम का इस्तेमाल कर फर्जी फेसबुक प्रोफाईल बनाकर फेसबुक पोस्ट पर गाय भैंस बेचने के नाम पर लोगो के साथ धोखाधडी करके आनलाईन ठगी करते है जो पलवल जाने के लिये बाबरी मोड होडल NH के पास पर खडे है। उन्होंने तुरंत मौके पर छापेमारी की और दोनों को धर दबोचा। तलासी में मुबारिक से एक मोबाइल व चार सिम मिले। मोबाइल फोन में सोनू डेयरी फार्म के नाम से फेसबुक पर फर्जी खाता बनाया हुआ था। इन खातों के जरिये भैस बेचने के विज्ञापन डाले हुए थे। गैलरी को चेक करने पर भैंस की फोटो वा क्युआर कोड मिले तथा व्हाट्सअप पर संदिग्ध चैट भी मिली। मोबाइल फोन से बरामद सिम तमिल नाडु निवासी कृष्णमूर्ति के नाम पंजीकृत मिली। वहीं आरोपी आमिर की तलासी में एक मोबाइल व 2 सिम मिले। मोबाइल फोन में डेयरी फार्म हाउस के नाम से फेसबुक पर फर्जी खाता बनाया हुआ था। इन खातों के जरिये भैस बेचने के विज्ञापन डाले हुए थे। गैलरी को चेक करने पर भैंस की फोटो वा क्युआर कोड मिले तथा व्हाट्सअप पर संदिग्ध चैट भी मिली। मोबाइल फोन से बरामद सिम आसाम निवासी करोलिश मोमिन के नाम पंजीकृत मिली। दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना करते हुए जाँच इकाई ने इस ठगी में शामिल बिक्टी तह0 पुन्हाना जिला नूँह निवासी तीसरे ठग मुबारिक पुत्र आस मोहम्मद को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
वहीं दूसरे मामले में PSI मोहित भाटी अपनी टीम के साथ साईबर क्राईम अपराधो की रोकथाम के लिये जयन्ती मोड हथीन मौजुद था तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव रुपडाका निवासी अवेश पुत्र युनुस फर्जी सिम का इस्तेमाल Facebook पर विज्ञापन डालकर मोटरसाईकिल बेचने के नाम पर लोगो के साथ धोखाधडी करके आनलाईन ठगी करता है। जो आज अपने गाँव लखनाका से जलालपुर वाले कच्चे रस्ते के पास खेतो मे बैठकर साईबर ठगी कर रहा है उन्होंने तुरंत मौके पर छापेमारी की और खेत में मोबाइल पर बातचीत कर रहे युवक को काबू किया। युवक ने अपना नाम अवेश पुत्र युनुस बताया। अवेश पुत्र युनुस पास से एक मोबाइल व 6 सिम मिली। मिले मोबाइल फोन में army78036 नाम से फेसबुक पर फर्जी खाता बनाया हुआ था। इन खातों के जरिये मोटरसाईकिल स्पलेन्डर बेचने के विज्ञापन डाले हुए थे तथा व्हाट्सअप पर संदिग्ध चैट भी मिली। मोबाइल फोन से बरामद सिम मंडोली दिल्ली निवासी अर्चना के नाम पंजीकृत मिली। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रभारी थाना ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा रिमांड के दौरान आरोपीयों द्वारा की गई वारदातों की जानकारी जुटाई जाएगी। इन नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।