शहडोल पुलिस के द्वारा चलाया गया विशेष अभियान
पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक के निर्देशन में जिला शहडोल के समस्त थाना एवं ग चौकी में गुंडा निगरानी बदमाशों का आकस्मिक विशेष अभियान चलाया गया
शहडोल से राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
शहडोल जिला अंतर्गत समस्त क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले गुंडा निगरानी बदमाश तथा विगत 1 वर्ष में जेल से रिहा हुए संपत्ति संबंधी अपराधों चोरी लूट डकैती आदि मैं सम्मिलित आरोपियों की जांच हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है समस्त थाना चौकी क्षेत्र के लगभग 108 निगरानी एवं गुंडा बदमाशों के साथ-साथ संपत्ति संबंधी अपराध में रिहा हुए व्यक्तियों को तलब किया गया थाना प्रभारी द्वारा कानून के दायरे में रहकर सुख शांति से जीवन यापन करने तथा किसी प्रकार के कोई अवैध गतिविधियों में शामिल नहीं होने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समझाइए दी गई
थाना चौकी क्षेत्र में निवासरत गुडा एवं निगरानी बदमाश पिछले 1 वर्ष में जेल से रिहा हुए संपत्ति संबंधी अपराधों में सम्मिलित अपराधियों को उनके निवास स्थान पर जाकर भौतिक रूप से जांच की गई तथा कुछ व्यक्तियों को थाने मे बुलाकर जांच की गई इसमें उनके वर्तमान में प्रयुक्त मोबाइल नंबर उनके आजीविका के साधन उनके निवास आदि में हुए परिवर्तन सहित अन्य जानकारियां एकत्रित की गई गुंडा तथा निगरानी बदमाशों के अजीब का के संबंध में वर्तमान साधनों के बारे में जानकारी ली गई तथा उन्हें अपराधियों गतिविधियों से दूर रहने हेतु कड़ी चेतावनी दी गई
अपने निवास स्थान पर अनुपस्थित पाए गए व्यक्तियों की पताशाही की जाकर उनकी भी गुजर जांच की गई कोई तो अब अपराधी जगत को छोड़ कर कामकाज मे लाग गाए है जिसमें कोई गाड़ी चल रहा है कोई सब्जी बेच रहा है कोई मजदूरी कर रहा है उन लोग अपराधिक जीवन को छोड़कर सामाजिक जीवन जी रहे हैं पुलिस के द्वारा सभी को मूल धारा में जुड़े रहने के लिए समझाइए दी गाई
क्रमांक। थाना। जांच की गई
1। कोतवाली। 22
2। सोहागपुर। 5
3. गोहपारु। 10
4। जयसिंहनगर 12
5। ब्योहारी। 5
6. देवलौद। 8
7। बुढार। 9
8। अमलाई। 1
9। धनपुरी। 3
10। पौध। 3