सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ बुधवार को विद्युत विभाग द्वारा कल सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 132 केवी दुलचासर पर जरूरी मरम्मत व रखरखाव कार्य किया जाएगा। जिससे इससे जुड़े गांवो में बिजली आपूर्ति बाधित होगी। विभाग के जेईएन सुशील छिंपा ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे गांव दुलचासर, सूडसर, देराजसर, गोपालसर, टेऊ, सेरूणा, पूनरासर, नारसीसर व कोटासर में सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 तक बिजली कटौती होगी। सभी पाठक ये खबर पढ़ने के बाद खबर को इन गांवो के ग्रामीणों तक जरूर पहुंचाए जिससे वे कटौती के दौरान होने वाली किसी समस्या से बच सकें।