सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी आज बीकानेर पहुंचे प्रतिनिधि मंडल सदस्यों ने जिला कलेक्टर, जिला चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता व संयुक्त निदेशक देवेंद्र चौधरी को ज्ञापन देकर श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाइवे पर स्थित विवादित भूमि पर ट्रोमा बनवाए जाने की पूर जोर मांग उठाई। पदाधिकारियों ने पत्र में कहा कि तत्कालीन सरकार द्वारा बजट घोषणा पत्र 2023-24 के अन्तर्गत राज्य सरकार की स्वीकृति श्री डूंगरगढ़ उपजिला चिकित्सालय व ट्रॉमा सेंटर की भामाशाह द्वारा निर्माण करने की स्वीकृति मिली उसके पश्चात दिनाक 9 मई 2023 को राजस्थान सरकार व श्री रामकिशन बाहेती जनकल्याण फाउंडेशन कलकता के अधिकृत श्री हरिकिशन बाहेती के मध्य MOU हुआ जिसका निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं किया गया जिसके कारण श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की आम जनता में भारी आक्रोश पैदा हो रहा है। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा लम्बे समय तक आन्दोलन व सघर्ष करके उक्त भूमि को कब्ज़ा मुक्त करवाकर आमजन के हितार्थ उपजिला चिकित्सालय व ट्रॉमा सेंटर निर्माण हेतु इस भूमि को नगरपालिका के मार्फत स्वास्थ्य विभाग को दिनाक 6 जून 2023 को पट्टा राज्य सरकार के 19 मई 2023 द्वारा निःशुल्क सहर्ष सुपुर्द करने में सक्रिय भूमिका निभाई थी। लेकिन आज तक उक्त भूमि पर निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के कारण विश्व हिन्दू परिषद व श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र की आम जनता में भारी आक्रोश है। इस मुद्दे को कुछ लोग जनता को भ्रमित कर राजनीती की भेंट चढ़ाना चाहते है जो विश्व हिन्दू परिषद व आम जनता को कतई स्वीकार नहीं है। ऐसे में प्रशासन व चिकित्सा विभाग सख्त कदम उठाते हुए इस कार्य को प्राथमिकता देकर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाए
पदाधिकारीयो ने बताया कि सरकार ने जब गत 9 मई 2023 को MOU कर लिया तो दानदाताओ द्वारा इस कार्य को आज तक शुरू क्यों नहीं किया गया ? जब इस MOU में उक्त भूमि पर विभाग के निर्धारित मापदण्डानुसार दानदाताओ को भवन निर्माण करवाना था विभाग के अनुसार नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आंवटित 16100 वर्ग मीटर भूमि पर उपजिला चिकित्सालय व ट्रोमा सेंटर का भवन निमोण वर्टिकल (ट्रिपल स्टोरी) बनाने के लिए लिखा गया जिसकी अनुमानित लागत विभाग के नोर्म्स के अनुसार उप जिला चिकित्सालय की लागत रुपये चालीस करोड़ तरेनवे लाख (40.93 CR.) व ट्रोमा सेंटर के भवन निर्माण हेतु अनुमानित लागत रुपये दो करोड़ दस लाख (2.10 CR.) कुल लागत रूपये तेतालीस करोड़ तीन लाख रूपये (43.03 CR.) की लागत से अवगत करवाते हुए इस पर नोटेरी, स्टाम्प शपथ पत्र भिजवाया जाने के लिए कहा गया था ।यह पत्र तात्कालिन सरकार के द्वारा ही दिया गया था किन्तु अभी तक भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में इस बेस कीमती व प्राइम लोकेशन की भूमि के अलावा और कोई ऐसी भूमि नहीं है जिस पर उपजिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर बन सके । विश्व हिन्दू परिषद पुरजोर रूप से मांग की इस भूमि के अन्दर ही विभाग के नॉर्मस के अनुसार वर्टिकल व ट्रिपल स्टोरी व 43.03 करोड़ की लागत से ही भवन बने क्योंकि 100 बेड का उपजिला अस्पताल व ट्रोमा सेंटर के लिए जितनी भूमि की जरूरत है उतनी भूमि यह नहीं है इसलिए इस भवन निर्माण में नीचे से फाउंडेशन मजबूत करके बनाना होगा क्योंकि इसके ऊपर भविष्य में वर्टिकल व ट्रिपल स्टोरी के अलावा और भी स्टोरी बनाई जाएगी यह भवन निमार्ण लम्बे समय तक आने वाली पीढ़ी के जन हितार्थ काम आएगा। विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारीयो ने मांग की इस भूमि पर कमजोर निर्माण कार्य करके महत्वपूर्ण जमीन को खुर्द बुदे न किया जाये। अगर ऐसा किया गया तो विश्व हिन्दू परिषद कतई स्वीकार नहीं करेगा और इस भूमि पर कमजोर भवन निर्माण नहीं करने देगा। दानदाता विभाग के अनुसार व लागत के अनुरूप निर्माण करवाने में सहमत है तो जल्द निर्माण कार्य शुरु करवाए नहीं है,और अगर दानदाता परिवार सहमत नहीं है। तो विभाग उनसे असहमति का पत्र तुरंत प्राप्त करे व अन्य किसी भामाशाह या राज्य सरकार से आवंटित भूमि पर शीघ्र उपजिला अस्पताल व ट्रोमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू करवाएं। सदस्यों ने कहा कि ट्रोमा निर्माण से दुर्घटनाओं में घायल लोगों उत्तम ईलाज मिल सकेगा। क्योंकि बीकानेर जयपुर नेशनल हाईवे पर हमेशा सड़क हादसे होते रहते हैं। इनको तुरंत इलाज नहीं मिलने के कारण सैंकड़ो लोग प्रतिवर्ष जान गवांते है आस पास और कोई ट्रोमा सेंटर व अस्पताल नहीं है, बीकानेर पहुंचते पहुंचते मरीज दम तोड़ देता है। इस दौरान विहिप संरक्षक भंवरलाल दुगड़,प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर जोशी,जिला संयोजक बजरंग दल वासुदेव सारस्वत व संतोष बोहरा प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहें।