दुद्धी विधायक ने पुलिया का किया शिलान्यास भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू
सोनभद्र दुद्धी/विजय कुमार यादव
आज दिनांक 10/12/2024 को ग्राम सभा पड़री के चपरा टोला में ध्वस्त पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास भूमिपूजन विधान सभा दुद्धी के माननीय विधायक श्री विजय सिंह गौड़ जी के कर कमलों द्वारा ग्रामीणों के मौजूदगी में किया गया एवं वहां के स्थाननीय प्रधान प्रतिनिधि,क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं तमाम ग्रामीण मौजूद रहे ।समस्त ग्रामीणों ने पानी की समयस्या से माननीय विधयाक जी को अवगत कराया तभी माननीय जी ने त्वरित सम्बंधित विभाग के AE साहब को फोन से बात कर के समस्या से अवगत कराया AE साहब ने समस्या का त्वरित निवारण कराने का आश्वासन दिया।इसी क्रम में बता दें कि म्योरपुर ब्लाक व बभनी ब्लॉक के,भंवर,के रम्पा कुलर,खमहरीया टोला बरवा टोला, में कई गांवों में अलग अलग जगहों पर सी सी रोड,पुलिया का शिलायंश एवं भूमि पूजन किए।इस नेक कार्य की शुरुआती को देखते हुए आम जनता में खुशी की लहर दौड़ी है।ग्रामीणों ने माननीय विधायक जी को बहुत बहुत बधाई भी दी।