जूना गुजराती लोहार समाज ने मनाया अन्नकूट महोत्सव भगवान गणपति जी और विश्वकर्मा जी को लगाया छप्पन भोग
सत्यार्थ न्यूज लाइफ
ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली सोयत कला सुसनेर से
सुसनेर नगर के कंठल नदी के किनारे महुडी दरवाजा स्थित श्री राम द्वारा मंदिर में जूना गुजराती लोहार समाज सुसनेर ने समाज के लोगों द्वारा अन्नकूट महोत्सव मनाया गया तथा भगवान गणपति जी एवं भगवान विश्वकर्मा जी एवं सत्यनारायण भगवान को छप्पन भोग लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राणा विक्रम सिंह एवं विशेष अतिथि पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र सांवला पार्षद प्रतिनिधि पवन शर्मा, पार्षद प्रदीप सोनी ,पूर्व पार्षद राणा प्रथम पाल सिंह अंशुल जैन,पार्षद प्रतिनिधि ईश्वर सिंह कावल, पार्षद दिलीप जैन ,भाजपा मंडल अध्यक्ष सज्जन सिंह कलारिया ,पार्षद प्रतिनिधि युगल किशोर परमार, पत्रकार एवं सांसद प्रतिनिधि उपस्थित रहे इसके अलावा लोहार समाज के राजस्थान विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश लोहार गुरुजी ढाबला खींची वाले झालावाड़ लोहार समिति के अध्यक्ष प्रकाश लोहार एवं अध्यापक मुकेश लोहार भीलवाडी अध्यापक श्याम भवानी मंडी वाले साथ ही समंजन एवं जन्म प्रतिनिधि समाजसेवी भी इस धार्मिक कार्य में अपनी उपस्थिति देखकर धर्म का लाभ लिया एवं उसमें अपनी संयुक्त राशि भी प्रदान की गई जिससे धर्म में और मंदिर में निर्माण हेतु उसे राशि का उपयोग हो सके