पंचतत्व में विलीन हुए ऊर्जा मंत्री के ज्येष्ठ भ्राता देवेन्द्र सिंह तोमर,पुत्र ने दी मुखाग्नि
पत्रकार अभिषेक शर्मा की खबर जिला ग्वालियर
▪️ग्वालियर-
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के ज्येष्ठ भ्राता और ग्वालियर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहे श्री देवेन्द्र सिंह तोमर का राजधानी भोपाल के बाद सोमवार को उनकी पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हो गई। अंत्येष्टि के दौरान उनके पुत्र सूर्य प्रताप सिंह तोमर (हितांशु) ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार,पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया,विधायक श्री सतीश सिकरवार, पूर्व मंत्री श्री ओ पी भदौरिया सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनकी पार्थिव देह पर श्रध्दा सुमन अर्पित किए।
सोमवार को जैसे ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री देवेन्द्र सिंह तोमर के निधन की खबर शहर में पहुंची उनके परिजनों, शुभचिंतकों तथा समर्थकों का जनसैलाब उनके कांच मील स्थित निज निवास की ओर उमड़ पड़ा। पूर्व श्री देवेन्द्र सिंह तोमर के जाने से एक अनुभवी राजनेता और विनम्र व्यक्तित्व को खोने का अहसास हर किसी को हो रहा है।
श्री देवेन्द्र सिंह तोमर की अंतिम यात्रा उनके सोमवार दोपहर 2 बजे उनके निज निवास न्यू कॉलोनी से पाताली हनुमान, हजीरा, चार शहर का नाका मलगढ़ा चौराहा, सिद्ध बाबा की पहाड़ी के सामने से होते हुए पुरानी छावनी ,अटल गेट से 2 किलोमीटर अंदर अंत्येष्टि स्थल ग्राम खेरियाभान पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। इस अवसर पर केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री प्रभात झा के पुत्र श्री तुष्मुल झा, श्री अशोक शर्मा, विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह, कुशवाह, ग्वालियर पूर्व विधायक श्री सतीश सिंह सिकरवार सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता तथा हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।