सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति द्वारा जारी धरने का 56 वा दिन आज कार्मिक अनशन पर ट्रॉमा संघर्ष समिति की ओर छठे दिन भंवरलाल प्रजापत,लेक मोहम्मद अनशन पर रहे क्रमिक अनशन के छठें दिन अनशन पर बैठे भंवरलाल प्रजापत की तबीयत बिगड़ी। यहां उपजिला अस्पताल से चिकित्सकीय दल पहुंचा और प्रजापत के स्वास्थ्य की जांच की। संघर्ष समिति की ओर से मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार कुलदीप मीणा को ज्ञापन सौंपा गया तथा समिति के हरि सिखवाल ने मांग की 56 दिन में प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से संघर्ष समिति को अवगत करवाया जाए,मांग को मानते हुए तहसीलदार कुलदीप मीणा ने बताया की कल मंगलवार दोपहर को 1:00 बजे एसडीएम कार्यालय में जिला स्वास्थ्य विभाग CMHO द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी को लेकर ब्लॉक सीएमएचओ एवम उपजिला अस्पताल प्रभारी श्रीडूंगरगढ़ एसडीम ऑफिस में उपस्थित रहेंगे। तथा धनार्थियों के साथ बातचीत की जाएगी। व ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया जाने संबंध में हो रही देरी की जानकारी दी जाएगी
संघर्ष समिति के सदस्य द्वारा कड़ाके की ठंड में भी धरने स्थल पर सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान ज्ञापन में सम्मिलित हरिप्रसाद सिखवाल,भवरलाल प्रजापत,लेक मोहम्मद आशीष जाड़ीवाल,राजेंद्र स्वामी,प्रकाश गांधी मदनलाल प्रजापत,उस्मान,रामकिशन गावड़िया डूंगरराम महिया मुकेश ज्यानी,राजू पारीक,भागीरथ दुसाद,चुन्नीलाल जाट गिरधारी माली,बुद्धाराम नायक,रामनिवास बाना,ओमप्रकाश एडवोकेट गोपाल राम भादू सूडसर दीनदयाल शर्मा,ओमप्रकाश बाना मुरलीधर शर्मा श्याम,सुंदर पारीक,बाबूलाल रेगर पूर्णाराम नाई मोतीराम सियाग,मालाराम शर्मा,जगदीश बाना खालिद तंवर उपस्थित रहे।