फूल माली समाज की बैठक में लिए गए कई निर्णय समाज उत्थान के लिए भिन्न जिलों के माली पहुंचे उज्जैन
सत्यार्थ न्यूज लाइफ
ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली सोयत कला, सुसनेर से
*सुसनेर , उज्जैन में फूल माली समाज धर्मशाला निर्माण हेतु बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम बाबा महाकाल की तस्वीर पर माल्या अर्पण कर दीप जला कर बैठक को विस्तार रूप से विचारों किया गया इस बैठक में पूरे मध्य प्रदेश से समाजजन एकत्रित हुए और समाज उत्थान एवं धर्मशाला निर्माण हेतु निर्णय स्वरुप लिए गए जिसमें गांव गांव से हर प्रति घर से 500₹की राशि वसूलने हेतु के साथ ही जिला ,तहसील, स्तर पर समिति गठन के साथ
ही फूलमाली सोशल ग्रुप मध्य प्रदेश की भी बैठक उज्जैन धर्मशाला में संपन्न हुई जिसमें सदस्यता जोड़ो अभियान 15 जनवरी तक चलाया जाएगा ,परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह तथा प्रदेश अध्यक्ष कार्यकाल समाप्त होने की स्थिति में पुनः प्रदेश अध्यक्ष व कार्यकारी का गठन किया जाना है साथ ही ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर सोशल ग्रुप की समितियां का गठन किया जाना है आदि महत्वपूर्ण विषय पर प्रदेश समिति की पदाधिकारी में विचार विमर्श हुआ वह कार्यक्रम का संचालन फूलमाली सोशल ग्रुप के प्रदेश महामंत्री दीपक पुष्पद ने किया आभार प्रदेश कोषाध्यक्ष घनश्याम पुष्पद सुसनेर ने माना
धर्मशाला समिति अध्यक्ष श्री हरिनारायण माली, संरक्षक श्री रोड़ेराम पुष्पद,उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश पुष्पद, सचिव श्री राजेंद्र सुमन, कोषाध्यक्ष श्री जगदीश बागवान,फूलमाली सोशल ग्रुप मध्य प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र पुष्पद, महामंत्री श्री दीपक पुष्पद, कोषाध्यक्ष श्री घनश्याम पुष्पद, राजगढ़ जिला अध्यक्ष श्री अजय मालाकार, आगर जिला अध्यक्ष श्री गोवर्धन माली, सीहोर जिला अध्यक्ष श्री मोहनलाल सैनी, मंदसौर जिला अध्यक्ष श्री भेरूलाल सोलंकी, राजकुमार माली सोयत, दिनेश कानूड़िया सुसनेर, बंटी माली मंदसौर, मनोज कुमार माली सुसनेर,कमल बागवान आष्टा, जवाहरलाल पुष्पद देवास,तथा विभिन्न जिलों से बड़ी मात्रा में समाजजन उपस्थित हुए थे*