सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
दिवंगत डॉ भागीरथ माचरा को श्रद्धांजलि देने रविवार को बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे है। डॉ. माचरा का जीवन संघर्ष व किसानों के लिए काफी प्रेरणास्पद रहने के कारण पूरे प्रदेश में उनकी छवि सकारात्मक व अच्छी रही ऐसे में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जनप्रतिनिधि, व्यापारी और समाजसेवी उनके पैतृक गांव पहुँच रहे है। चूरू सांसद राहुल कस्वां ने उनके योगदान को अतुलनीय बताते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया,सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, नोखा प्रधान आत्माराम तर्ड और बीकानेर डेयरी चेयरमैन नोपाराम जाखड़ सहित कई प्रबुद्ध जन व्यक्ति पहुँचे। सभी ने उनके जीवन संघर्ष और किसानों के लिए किए गए कार्यों को प्रेरणादायक बताया। माचरा परिवार ने संवेदनाओं के लिए आभार जताया।
ये भी पहुँचे और दी श्रद्धांजलि
प्रसिद्ध व्यापारी टीएम ज्वैलर्स के मोहनलाल तावणियां,कांग्रेस नेता हरिराम बाना व श्रीराम भादू, रीड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़, सेरूणा सरपंच प्रतिनिधि भरतसिंह राठौड़ बिग्गा सरपंच जसवीर सारण,लखासर सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मणराम खिलेरी बाना सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश बाना दुलचासर सरपंच प्रतिनिधि मोडाराम महिया,बेनीसर सरपंच प्रतिनिधि बीरबल गोदारा,जाखासर सरपंच प्रतिनिधि मल्लाराम सारण,बाडेला सरपंच प्रतिनिधि हेमाराम खिलैरी, लिखमीसर सरपंच प्रतिनिधि धुड़ाराम डेलू बापेऊ सरपंच प्रतिनिधि गेनाराम ज्याणी, बरजांगसर सरपंच प्रतिनिधि, बीकानेर डेयरी चेयरमैन नोपाराम जाखड़,भूमि विकास बैंक बीकानेर के चेयरमैन रामनिवास गोदारा,महर्षि दयानंद छात्रावास श्याम सुंदर आर्य,राजेंद्र मेघवाल जसरासर सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप तर्ड,शेरेरा सरपंच भागीरथ गोदारा कतरियासर सरपंच नौरंगदेसर कन्नाराम कूकणा कलमहेंद्र कूकणा रणवीरसिंह संतोष गोदारा,गणेश पोटलिया,भंवर बाना,गणपत जाखड़,तोलाराम ज्याणी नेताराम गोदारा,रतनसिंह,मगनाराम केड़ली,डॉ जगदीश गोदारा,डॉ दिनेश परिहार,डॉ अरविंद चौधरी,मुकेश जाखड़ प्रभुराम बाना, सुल्तान डूडी, विक्रमसिंह सतासर लालचंद सिद्ध बेनीसरओमप्रकाश डोगीवाल बेनीसर,आदूराम सारण सुशील सेरड़िया,नीरू चौधरी,बीकानेर कृषि मंडी अध्यक्ष जयदयाल डूडी,मनोज मूंड,अक्षय मूंड, सीताराम जाखड़ रामप्रताप जाखड़,पीसीसी सदस्य रामनिवास कूकणा जाट छात्रावास बीकानेर कमेटी के भीखाराम सांगवा सहित अनेक जनप्रतिनिधि पहुंचे। रविवार को सीकर राजकीय अस्पताल के सुपरिडेंट डॉ महेंद्र खीचड़ एसएमएस अस्पताल जयपुर के डॉ राजीव ढाका सीकर के प्रिंस एज्युकेशन हब के डॉ औंकार मूंड आरसीओ सीकर डॉ छोटेलाल गढ़वाल।