रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी
अतिक्रमण को लेकर एसडीएम को प्रेषित किया पत्र
डुमरी:झारखण्ड पीपुल्स पार्टी के बोकारो जिलाध्यक्ष सह गिरिडीह लोकसभा प्रभारी अशोक अग्रवाल आजाद ने एसडीएम एवं सीओ को आवेदन प्रेषित कर अवगत कराते हुए लिखा है कि सरकारी आदेश का घोर उल्लंघन हो रहा है,एसडीएम डुमरी द्वारा सीओ
और थाना को पत्र लिखे गए हैं लेकिन उसका अनुपालन नहीं हो रहा है और अवैध कब्जा जारी है, अतिक्रमण थाना के नजदीक भी हो रहा है,ऐसा प्रतीत होता है कि वर्तमान में एसडीएम के आदेश पत्र 1686 दिनांक 29 दिसंबर 2023 से सीओ डुमरी और थाना प्रभारी निमियाघाट को पत्र लिखा गया कि सिकंदर यादव के द्वारा अवैध रूप से खाता 49 प्लॉट 696 अरगाघाट की नदी की भूमि से अतिक्रमण हटाना है दुखद है एसडीएम के आदेश के बावजूद उक्त प्लाट पर सूचना के अनुसार काम जारी है अतः कृपा कर वास्तविक स्थिति की जांच एवं कानून संबंध कार्रवाई करने की कष्ट की जाए ताकि ग्रामीणों को परेशानी ना हो।













Leave a Reply