सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.बड़ा हादसा : स्कूली बच्चों की बस पलटी, तीन की मौके पर मौत
राजस्थान के पाली जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। कई स्टूडेंट्स घायल हुए है। जानकारी के अनुसार पाली जिले में स्कूली बच्चों की बस पलट गई है। हादसे में तीन बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 25 स्टूडेंट्स गंभीर घायल हैं। पुलिस के अनुसार से बस में 55 बच्चे सवार थे। जिले के देसूरी नाल में रविवार सुबह करीब 10:30 बजे हुए हादसे का करण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। 14 घायलों को देसूरी और 11 को चारभुजा (राजसमंद) हॉस्पिटल में भी एडमिट कराया गया है। जानकारी के अनुसार बस चारभुजा (राजसंद) से देसूरी (पाली) की ओर जा रही थी। इसमें राछिया (आमेट, राजसमंद) के महात्मा गांधी स्कूल के बच्च थे और पाली जिले के परशुराम महादेव मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। पंजाब मोड घाटी में बस बेकाबू होकर पलट गई।
2.दो मोटरसाईकिलें आमने-सामने भिड़ी, एक युवक की मौत
सड़क हादसे में घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा छह दिसंबर को सींथल-नापासर रोड पर हुआ। इस संबंध में बेलासर निवासी भानीराम पुत्र मामराज ने मोटरसाईकिल चालक के खिलाफ नापासर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई सींथल रोड पर जा रहा था। सामने आ रही मोटरसाईकिल ने परिवादी के भाई की मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। हादसे में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मोटरसाईकिल चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
3.शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जामसर पुलिस थाने में तीन नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ है। घटना 29 नवंबर की है। पुलिस के अनुसार आरोपियोंने शादी में हर्ष फायरिंग कर क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों में संकाटन पैदा किया। जिस पर आसूचना एकत्रित कर प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने भरूखीरा निवासी जमालदीन पुत्र हसन, तालीमान पुत्र मुराद खां, लादेन पुत्र मुराद खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
4.साइबर ठगी की शिकार हुई युवती, बातों में उलझाकर खाते से निकाले पैसे
शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में एक युवती साइबर ठगी की शिकार हो गई। इस संबंध में युवती ने दो नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना सात दिसंबर की है। बेणीसर कुएं के सामने रहने वाली रिद्वीका व्यास पुत्री सुरेन्द्र कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि सात दिसंबर को दोपहर 2:53 बजे उसके पास फोन आया कि मैं मनोज शर्मा बोल रहा हूं, आपके पिताजी सुरेन्द्र कुमार व्यास के खाते में पैसे डालने है। बाद में उसी फोन से मैसेज आया कि मैंने आपके फोन पे पर गलती से 20 हजार रुपए जमा करवा दिये, अत: आप मुझे 18 हजार रुपए वापिस लौटा दो। बाद में चैक करने पर पाया कि उसके खाते से पांच हजार रुपए कम हो गये। परिवादिया ने बताया कि उसके साथ साईबर क्राईम की धोखाधड़ी हुई है और जिस नंबर से फोन आया वह व्यक्ति स्वयं का नाम मनोज शर्मा बता रहा है। मनोज शर्मा ने कहा कि उसकी पत्नी सुमित शर्मा के खाते में पैसे डाल दो। परिवादिया ने बताया कि जिस खाते में पैसे ट्रांसफर हुए वह खाता सुमित्रा के नाम से है। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मनोज शर्मा व सुमित्रा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी
5.दो सड़क हादसों में बस कंडक्टर व नाबालिग छात्रा की मौत
चूरू जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई। हादसे में रोडवेज बस कंडक्टर व नाबालिग छात्रा की मौत हो गई।
सड़क हादसे में रोडवेज बस कंडक्टर की मौत
चूरू शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में अग्रसेन नगर रेलवे फाटक के पास शनिवार शाम सड़क हादसे में रोडवेज के बस कंडक्टर की मौत हो गई। हादसे के बाद निजी वाहन से बस कंडक्टर को डीबी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर रोडवेज के ट्रैफिक मैनेजर मनीष सांगवान व परिचालक सुनील शर्मा अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जानकारी में सामने आया है कि सरदारशहर डिपो की रोडवेज बस सरदारशहर-जयपुर एयरपोर्ट तक चलती है। जो शनिवार को चूरू पहुंची थी और आगे जयपुर के लिए रवाना हुई थी। अग्रसेन नगर रेलवे फाटक के पास सीकर बाजोर निवासी बस कंडक्टर दयाल पूरी(32) ट्रोले को साइड बता रहा था। इसी दौरान वह बस और ट्रोले के बीच आने से दब गया और गंभीर घायल हो गया। निजी कार ड्राइवर ने उसे डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर रोडवेज के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। रविवार सुबह मृतक के परिजनों के आने व मामला दर्ज होने के बाद शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई होगी।
कार की टक्कर से नाबालिग छात्रा की मौत
बस से उतरकर सड़क पार कर रही 15 वर्षीय स्कूली छात्रा के तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद उसी कार से घायल छात्रा को तारानगर के गवर्नमेंट अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में परिजन छात्रा को लेकर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। हादसा चूरू के दूधवाखारा थाना के गांव चलकोई बणिरोतान स्टैण्ड पर शनिवार दोपहर हुआ। अस्पताल में मृतका के चाचा ने बताया कि संजोगता कंवर (15) शनिवार को अपनी मां के साथ छोटे भाई की तबीयत खराब होने पर चूरू में डॉक्टर को दिखाने के लिए आई थी। जहां से वापस अपने गांव गई। गांव के स्टैंड पर मां व भाई के साथ सड़क पार कर रही थी। तभी तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी। उसी कार से संजोगता को घायल हालत में तारानगर के गवर्नमेंट अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज भी किया गया, लेकिन गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उसको चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। चूरू लाने पर इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर ने संजोगता कंवर को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद अस्पताल में गांव के लोगों की भीड़ हो गई। तीन बहन व एक भाई में संजोगता सबसे बड़ी थी। इसके पिता विदेश रहते हैं। यह गांव के ही स्कूल में पढ़ती थी।
6.स्कूटी से कोचिंग जा रही युवती को मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती
स्कूटी से कोचिंग जा रही युवती को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवती चोटिल हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में 25 नवंबर को हुई। इस संबंध में बादनू निवासी हाल रिड़मलसर सिपाहियान निवासी सहीराम पुत्र रामचन्द्र मेघवाल ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि घटना 25 नवंबर को आकाशवाणी केन्द्र चौराहे के आसपास जयपुर रोड पर हुई। परिवादी ने बताया कि उसकी पुत्री अपनी स्कूटी पर कोचिंग जा रही थी। आकाशवाणी केन्द्र चौराहे के आसपास जयपुर रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने गफलत व लापरवाही से अपना वाहन चलाकर उसकी पुत्री की स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे उसकी पुत्री को गंभीर चोटें लगी, जो अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।