नशा न नशे का व्यापार रहेगा, संसार में कुछ रहेगा तो सदाचार रहेगा- डॉ अशोक कुमार वर्मा
एनसीबी हरियाणा- नशा मुक्त हो भारत मेरा ऐसी सोच बनानी है नशे में ग्रस्त हो रही युवा पीढ़ी मिलकर सबको बचानी है
पलवल-07 दिसम्बर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में आज पुन: पलवल में स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलाहपुर में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने साइकिल यात्रा निकाल कर भी लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। वे विद्यालय पहुंचे और निदेशक ज्योति दहिया एवं प्राचार्य भगत सिंह के नेतृत्व 660 छात्र एवं छात्राओं और 33 शिक्षकों एवं 40 कर्मचारियों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने सरल भाषा में नशे के बारे बताते हुए कहा कि प्रतिबंधित नशों के लिए नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांस एक्ट 1985 बनाया गया है। इसमें आने वाले नशे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं। उन्होंने चेतावनी वाले नशों पर भी चर्चा करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार संसार में प्रति वर्ष औसतन 80 लाख लोगों की मृत्यु केवल तम्बाकू के कारण होती है जबकि भारत में प्रति वर्ष 19 लाख लोग मर रहे हैं। इसके साथ ही प्रत्येक 4 सेकंड में एक बच्चे की मृत्यु हो रही है जो सीधे धूम्रपान नहीं कर रहा लेकिन घर में किसी व्यक्ति दे द्वारा किये गए धूम्रपान का वह शिकार हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कोई व्यक्ति नहीं चाहता कि वह नशेड़ी कहलाये लेकिन नशे का शौंक उसे नशेड़ी बना देता है और उसका जीवन शोक से भर जाता है। उन्होंने अपने द्वारा रचित कविता के बोल न नशा न नशे का व्यापार रहेगा, संसार में कुछ रहेगा तो सदाचार रहेगा भी गाकर बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने द्वारा ही रचित दूसरी कविता नशा मुक्त हो भारत मेरा ऐसी सोच बनानी है नशे में ग्रस्त हो रही युवा पीढ़ी मिलकर सबको बचानी है गाकर सुनाई और कहा कि ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर प्रतिबधित नशों के बारे गुप्त सूचनाएं देकर नशा मुक्त हरियाणा बनाने में योगदान दें। अंत में शपथ ग्रहण करवाई। तत्पश्चात वे साइकिल लेकर हरियाणा संस्कृत विद्यापीठ बघोला पहुंचे और प्राचार्य डॉ पशु पतिनाथ मिश्र से भेंट कर नशे पर चर्चा परिचर्चा करते हुए ब्यूरो के अभियान से जोड़ा। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि यह एक बहुत ही नेक कार्य है।