शादी समारोह के दौरान नकदी और जेवरात से भरे बैग के चोरी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
पलवल-07 दिसम्बर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
गदपुरी थाना प्रभारी के अनुसार फरीदाबाद के सेक्टर-19 के रहने वाले दिनेश जिंदल ने दी शिकायत में कहा है कि दिनांक 24 नवंबर को उसके बेटे प्रणव की शादी का कार्यक्रम राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर गदपुरी थाना क्षेत्र में स्थित मैरिज पैलेस मिठास गार्डन में चल रहा था। उनके पास एक बैग था, जिसमें तीन लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण थे। उन्होंने बैग को कुछ देर के लिए टेबल पर रख दिया और काफी लेने के लिए चले गए। करीब पांच-छह मिनट बाद जब वह वापस आए तो देखा कि बैग वहां से गायब है। सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो एक बच्चा और उसके साथ एक नौजवान युवक बैग को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की।
प्रभारी थाना ने आगे बतलाया कि मामले में विवेचना कर रहे सहायक उप निरीक्षक राजवीर सिंह ने सीसीटीवी और साइबर सेल की मदद से दिनांक 4 दिसंबर को वारदात में शामिल आरोपी संजय निवासी वार्ड न० 6 शहीद कालोनी बंगला मोहल्ला थाना ब्यावरा • जिला राजगढ मध्य प्रदेश को धर दबोचा। आरोपी को दो दिन के रिमांड उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले में फरार दूसरा आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।