सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की जिला बीकानेर नगर इकाई द्वारा श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय में सामाजिक समरसता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज इकाई का गठन भी किया गया। कार्यक्रम में जिला संयोजक पुनीत शर्मा का प्रवास रहा। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक समरसता का संदेश दिया। भाग संयोजक प्रवीण गुसाई ने ABVP के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए इसे एक गैर-राजनीतिक छात्र संगठन बताया, जो सदैव छात्रहित और राष्ट्रहित में कार्य करता है।
कॉलेज इकाई के पदाधिकारी घोषित
अध्यक्षः बसंती लांबा
सचिवः बाला शेखावत
उपाध्यक्षः कांता, हर्षिता भाटी
सह सचिवः एकता शर्मा, मनीषा प्रजापत, पनी मेघवाल
सोशल मीडिया संयोजकः अंकिता
सह संयोजकः निकिता प्रजापत
छात्र प्रमुखः भावना
कला संकाय प्रमुखः ममता
SFD संयोजकः द्रौपदी रेगर, पूजा रेगर
सदस्य -लाली
SFS संयोजकः कविता लुखा
सह संयोजकः पूजा
सदस्यः माया सिद्ध, प्रीति
कला मंच संयोजकः कोमल जैन
सह संयोजक:- कविता
सदस्यः सुशीला
खेल संयोजकः माया भांभू
सह संयोजकः मूली शेखावत
कार्यक्रम में मुख्य उपस्थिति
नगर मंत्री लालचंद मेघवाल, नगर सहमंत्री रणजीत, राम और परिषद के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।