खैरीपैका माध्यमिक शाला के बच्चो का व्यावसायिक प्रतिष्ठान में भ्रमण
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुर्णा मध्य प्रदेश
पांढुरना – जिला पांढुरना की ग्रामीण क्षेत्र की शासकीय माध्यमिक शाला खैरीपैका के छात्र एवं छात्राओं का शासन के आदेशानुसार बैग रहित दिवस के अंतर्गत बच्चो को व्यावसायिक प्रतिष्ठान स्मार्ट बाजार पांढुरना का भ्रमण किया गया, जहां प्रबंधक द्वारा बच्चो को बाजार के संबंध में जानकारी प्रदान कि गई। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो ने लिफ्ट का संचालन कैसे किया जाता है उसके बारे में जानकारी ली और बच्चों ने बाजार से कुछ खरीदी की और विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट और कंपनियों की जानकारी ली। ग्रामीण परिवेश के बच्चे स्मार्ट बाजार देखकर बहुत खुश हुए, बच्चो को भ्रमण के मार्गदर्शक शिक्षक श्री चन्द्रशेखर इंगले एवं सुनील यावले प्रमुख रूप से बच्चो के साथ थे।