ब्यूरो चीफ – आशीष सिंह
लहार – भिण्ड
अखंड ब्राह्मण सेवा समिति (भारतवर्ष) के प्रदेश अध्यक्ष परम आदरणीय पंडित रवि राजन मिश्रा एवं जिला अध्यक्ष भिंड पंडित अवधेश पचौरी द्वारा आदर्श रामलीला समिति मिहोना द्वारा संचालित भगवान श्री राम की आरती में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया! एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मिहोना पंडित श्री संतोष बोहरे एवं अन्य सामाजिक गणमान्य नागरिकों को अखंड ब्राह्मण सेवा समिति द्वारा प्रकाशित पुस्तक “ब्रह्म गौरव” की प्रति सप्रेम भेंट कर सभी का सम्मान किया गया!
जानकारी
पंडित मोहित टेहनगुरिया
जिला मीडिया प्रभारी Con.822392840
अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भिंड