जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार
अलवर
भिवाड़ी के मिलकपुर गांव में विवाह पंचमी के उपलक्ष में किया गया विशाल हवन यज्ञ व भंडारा
भिवाड़ी के मिलकपुर गांव के नजदीक बाबा मोहन राम मार्ग पर विवाह पंचमी के उपलक्ष में श्री बांके बिहारी सेवा दल द्वारा ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में, विशाल यज्ञशाला बनने पर हवन यज्ञ कार्यक्रम के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। ठाकुर बिहारी जी मंदिर के परम भक्त सुरेश जी दायमा ने इस अवसर पर यज्ञशाला के लिए 71 गज भूमि दान में दी है। यह जानकारी शिवम चतुर्वेदी ने दी, इस अवसर पर शोभाराम दायमा, तेजपाल दायमा, राजेश शर्मा, प्रकाश दायमा, महेंद्र दायमा, धनेश शर्मा, मोहन स्वरूप, विनोद चतुर्वेदी, साधना, सारिका, लक्ष्मी, कृष्णा, सरोज, अजय दायमा, अजीत, जोशना, बाबूलाल जीतराम दायमा लक्समी शर्मा BJP अध्यक्ष इत्यादि के साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे।