जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट
जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए दायित्व सौंपे।
सम्मेलन 12 दिसम्बर के स्थान पर 24 दिसम्बर को।
आगरा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश माध्यमिक संवर्ग जनपद आगरा की जिला कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक वरिष्ठ शिक्षक नेता डॉ0 सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में जिला प्रभारी गिरीश त्यागी के आवास अहीर पाड़ा, गोकुलपुरा पर सम्पन्न हुई। बैठक में जिला सम्मेलन को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई। सर्वसम्मत निर्णय लिया गया है कि अपरिहार्य कारणों से अब जिला सम्मेलन 12 दिसम्बर के स्थान पर 24 दिसम्बर 2024 को आयोजित किया जायेगा। शिक्षकों से संघन सम्पर्क करने तथा सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए आगरा महानगर के माध्यमिक विद्यालयों में सम्पर्क के लिए महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 देवी सिंह नरवार तथा वरिष्ठ शिक्षक नेता डॉ0 सत्य प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। इसी क्रम में तहसील एत्मादपुर के लिए जिला संघर्ष समिति के संयोजक श्री मनोज कुमार, तहसील फतेहाबाद एवं बाह के लिए जिला प्रभारी गिरीश त्यागी, तहसील खेरागढ़ एवं किरावली क्षेत्र के लिए जिलाध्यक्ष डॉ0 योगेन्द्र सिंह तथा जिला महामंत्री डॉ0 दुष्यन्त कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में टीम गठित की गयी। बैनर तैयार कराने तथा पत्रक तैयार कराने का कार्य डॉ0 देवी सिंह नरवार को सौंपा गया।
मीडिया प्रभारी का दायित्व डॉ0 के0पी0 सिंह एवं श्याम सिंह को सौंपा गया। मंचीय साज-सज्जा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का दायित्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष डॉ0 रचना शर्मा, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती ब्रजेश चौहान तथा सांस्कृतिक मंत्री सुश्री सुचिता सिन्हा को सौंपा गया। समस्त कार्यां में समन्वय स्थापित करने तथा सभी को निर्देश जारी करने का दायित्व डॉ0 देवी सिंह नरवार को सौंपा गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जनपद को कुछ चयनित शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया जायेगा। सम्मान पाने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र व प्रतीक चिन्ह दिया जायेगा। चयन-समिति डॉ0 सत्य प्रकाश शर्मा तथा डॉ0 देवी सिंह नरवार के संयुक्त नेतृत्व में गठित की गयी है। सम्मेलन में राष्ट्रीय हित में, शिक्षकों के हित में, शिक्षा के हित में तथा छात्रों के हितों में प्रस्ताव पारित किये जायेगें और उन्हें प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार को भेजा जायेगा। जनपद का कोई भी शिक्षक व्हाट्स एप्प नं0 9557746977 पर प्रस्ताव भेज सकता है। बैठक का सफल संचालन जिला महामंत्री डॉ0 दुष्यन्त कुमार सिंह ने किया।