रिपोर्टर संजय यादव
लखीमपुर खीरी
तहसील निघासन
थाना सिंगाही
सिंगाही निघासन नेशनल हाईव पर साइकिल सवार वृद्ध की सड़क हादसे मे मोटर साइकिल की जबरदस्त टक्कर
हो जाने से साइकिल सवार वृद्ध व्यक्ति घायल हो गया उसको उठाकर निघासन सीएससी पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा वही मोटरसाइकिल चालक नाबालिक बच्चों को मोटरसाइकिल के साथ अपनी हिरासत में लिया है। सिंगाही निघासन ठाकुर दिनेश सिंह के पेट्रोल पंप के पास आशिक अली निवासी सूरत नगर उम्र 55 वर्ष अपने रोजमर्रा का सामान लेने के लिए साइकिल से सिंगाही आ रहा था पेट्रोल पंप के बाद तेज गति से सिंगाही वार्ड नंबर 3 का निवासी मनोज दिवाकर अपनी मोटरसाइकिल से फर्राटा भरते हुए जा रहा था बाइक और साइकिल में जोरदार टक्कर हो गई जिससे बुजुर्ग साइकिल सवार वहीं पर गिरकर घायल हो गया उसको आनन फानन में निघासन सीएससी पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
सड़क दुर्घटनाओं सबसे बड़ा कारण सड़कों पर दौड़ रहे दोपहिया वाहन यातायात नियमों की धज्जियां उड़कर शाम होते ही सड़कों पर फर्राटा भरकर दौड़ने लगते हैं पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग करती लेकिन नाबालिक बच्चे मोटरसाइकिल पर सवाल होकर फर्राटा भरते रहते हैं इन पर जरा भी ध्यान नहीं देती है चेकिंग में पुलिस की अनदेखी सड़क हादसे का कारण बन जाती।