जिला बार एसोसिएशन के द्वारा जिला बार रूम में आँखो की जाँच, बी.पी व शुगर व साथ मे मुफ्त दवाईयाँ के शिविर का किया गया आयोजन
पलवल-05 दिसम्बर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
अम़ृता हॉस्पिटल फरीदाबाद तथा जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान वीरवार को यहां जिला बार रूम में आँखो की जाँच, बी.पी व शुगर व साथ मे दवाईयाँ का आयोजन किया गया। जिला बार एसोशिएशन पलवल कि तरफ से, अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद के डॉक्टर कि टीम आई थी। जबकि संयोजन जिला बार एसोसिएशन के उपप्रधान विक्रम वशिष्ठ ने किया ,शिविर की अध्यक्षता सत्र न्यायाधीश श्री पुनीश जिंदिया व जिला अधिकारी डी.सी. हरिश वशिष्ट व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रशांत राणा व जिला बार के प्रधान रविंद्र चौहान ने की। शिविर में 150 वकीलों की आँखो की जाँच, बी.पी व शुगर की जांच की गई। जांच के दौरान कई वकीलों को चश्मा का नंबर भी बताया गया। वकीलों की जांच अम़ृता हॉस्पिटल फरीदाबाद के चिकित्सकों ने की। शिविर का अवलोकन कर इस पुनीत कार्य के लिए जिला बार अम़ृता हॉस्पिटल फरीदाबाद के चिकित्सको की सराहना की। न्यायाधीश व डी.सी साहब ने कहा कि इस तरह के शिविर समय-समय पर लगते रहने चाहिए। वकीलों को भी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। शिविरों के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की सही जांच हो जाती है और किसी भी बीमारी का पता लग जाता है। ऐसे में वे समय पर उपचार ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह भी धर्म का कार्य है। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के सद्स्यो ने बड-चडकर हिस्सा लिया औऱ बार के समस्त गनमान्य सदस्य उपस्थित थे।