फ्रंट वारियर्स पुलिसकर्मियों का किया आभार व्यक्त (पुलिसकर्मी ही आपातकाल के असली योद्धा हैं- रेणु भाटिया)
पलवल-05 दिसम्बर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
संकट के समय फ्रंट वारियर्स के तौर पर डटे पुलिसकर्मियों को हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया की गरिमामयी उपस्थिति में पलवल के पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यालय में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज की तरफ से आभार व्यक्त किया गया। रेणु भाटिया ने सभी पुलिसकर्मियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी ही आपातकाल के असली योद्धा हैं, सकंट के समय में पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा के लिए दिन रात तैयार मिलते है। पुलिसकर्मी नियमित गश्त कर लोगों को कानुन का पालन करने का संदेश देते हैं। क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए सभी पुलिसकर्मी अपने परिवारों से दूर आपदा की विषम परिस्थिति मे भी अपनी पूरी निष्ठा से डटे रहते है। क्लब की तरफ से सभी पुलिसकर्मियों को कहवा पाउडर वितरित किये गये।।कार्यक्रम में उपस्थित
उपपुलिस अधीक्षक नरेन्द्र खटाना ने संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर रहकर भी ईमानदारी और मुस्तेदी से अपने कर्तव्य का पालन करते रहेंगे। इस अवसर पर संतोष शर्मा, राजीव, नितिन,अनिता, जगवती, पुष्पा, धीर सिंह, अनिता, सुमन, ममता, सोमवती के अलावा अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।