दो हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने यातायात नियमों पर आधारित ब्लॉक स्तरीय परीक्षा में लिया भाग:-नरेश कुमार,डीएसपी मुख्यालय पलवल।
डीएसपी मुख्यालय पलवल ने पलवल के एसपीएस स्कूल में पहुंचकर परीक्षा का निरीक्षण किया, साथ ही यातायात नियमों की पालना करने बारे शपथ दिलाई।
यातायात नियमों पर आधारित परीक्षा का उदेश्य स्कूली बच्चों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाना है :- डीएसपी मुख्यालय पलवल।
पलवल-05 दिसम्बर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात एवं हाईवे (हरियाणा) करनाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला में सङक सुरक्षा को लेकर आज पुलिस अधीक्षक श्री चंद्र मोहन, आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में द्वितीय लेवल ब्लॉक स्तरीय सङक सुरक्षा प्रतियोगिता करवाई गई। इस परीक्षा में ब्लॉक वाइज जिला भर के सभी स्कूलों के 2117 विधार्थियों ने ब्लॉक पलवल, हसनपुर , होडल एवं हथीन में यातायात नियमों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया। डीएसपी मुख्यालय पलवल श्री नरेश कुमार ने थाना यातायात पलवल निरीक्षक जितेंद्र सिंह के साथ एसपीएस, पलवल में स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर यातायात नियमों पर आधारित ब्लॉक स्तरीय परीक्षा का निरीक्षण किया।
डीएसपी मुख्यालय पलवल श्री नरेश कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर स्कूली बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि बचपन के समय सीखी हुई बाते बच्चे जिंदगी भर याद रखते हैं। उन्होंने कहा कि बचपन में यदि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाएं तो वे भविष्य में अच्छे नागरिक साबित हो सकते हैं, क्योंकि कि बचपन का समय स्वर्णिम कॉल होता है तथा सीखने और सीखाने का सही समय होता है। उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि यातायात नियमों को अपने मन से अपनाए न कि पुलिस के भय से । उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की पालना कर बच्चे यातायात व्यवस्था को व्यवस्था को सदृड़ बनाने में अहम योगदान दे सकते है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही यातायात नियमों पर आधारित जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करवा कर इस परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले विधार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा । डीएसपी मुख्यालय पलवल ने बताया कि यातायात नियमों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा सम्पन करवाने में स्थानीय शिक्षा विभाग का काफी योगदान रहा है।
डीएसपी मुख्यालय पलवल ने जिला भर के सभी स्कूल व कॉलेजो के विधार्थियों से आह्वान किया है कि वे यातायात नियमों की स्वयं पालना कर अपने आसपास के लोगों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित करें ताकि यातायात व्यवस्था को और अधिक सदृड़ बनाया जा सके। इसी उद्देश्य के साथ यातायात नियमों की पालना करने हेतु शपथ भी दिलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक पलवल श्री चंद्र मोहन आईपीएस के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सदृड व सुचारु बनाने के लिए लगातार सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों बारे विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है, जिसके काफी सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं ।