लोहवन मथुरा पत्रकार अरविंद उपाध्याय
राजकीय इंटर कॉलेज लोह वन में किया गया जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी का प्रदर्शन
राजकीय इंटर कॉलेज लोहवन में आज जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया जिसमें मथुरा जनपद के कई स्कूलों के बच्चों ने आकर भाग लिया जिसमें दो वर्ग रखे गए थे जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 10 तक था और सीनियर वर्ग कक्षा 11 से 12 तक था जिसमें बच्चों ने विज्ञान के कई प्रकार के उपकरण बनाकर उनका प्रदर्शन कराया जिसमें प्रधानाचार्य बी एन मिडिल अध्यापक बरखा सारस्वत श्वेता शर्मा विनेश शर्मा प्रधानाचार्य अखिलेश यादव राजकीय हाई स्कूल धनेटा बलदेव लता पांडे आदि का योगदान सराहनीय रहा निर्णायक मंडल में मीना पांडे राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एडिंग गोवर्धन तथा आकांक्षा मंगल प्रधानाचार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज सोनी ने आकर भाग लिया जिसमें बच्चों ने विज्ञान के कई तरह के आइटम बनाकर लोगों को दिखाएं एक बच्ची ने पानी को कैसे फिल्टर किया जाता है इसके ऊपर उपकरण बनाया