आबकारी विभाग की उदासीनता के कर क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब
धार्मिक स्थलों के पास ओर गली चौराहों गांवों में मिल जाती है आसानी से शराब
सत्यार्थन्यूज़
ब्यूरो चीफ पत्रकार
मनोज कुमार माली सुसनेर
सुसनेर नगर में आबकारी विभाग के उदासीन रवैया के कारण क्षेत्र में कई जगह पर अवैध रूप से शराब बिक रही है।सुसनेर नगर व आस पास के ग्रामीणों में आबकारी के अधिकारियों कि नाक के निचे डायरी बनाकर अवैधरूप से शराब बेच रहे हैं कहीं जगह तो धार्मिक स्थलों के पास भी गुमटियों में शराब बिक रही है लेकिन आज तक आबकारी विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार कि कोई
नहीं हुई है जिससे लोग निसंकोच बिना डर के अवैध तरीके से शराब बेच रहे हैं
*हर गांव में आसानी से मिल जाती है शराब
क्षेत्र के प्रत्येक गांव में शराब पीने वालो आसानी से शराब उपलब्ध हो जाती है शराब ठेकेदार गांव में डायरी बनाकर थोड़े कमीशन पर गांव वालों के द्वारा शराब बिकवा रहे हैं कई गांवों में तो धार्मिक स्थलों के पास ही शराब को बेचा जा रहा है*
सुसनेर नगर में धार्मिक स्थलों के पास बिक रही है शराब
नगर में कई जगह धार्मिक स्थलों के पास अवैध तरीके से शराब बिक रही है
*सुत्रो से मिली जानकारी कै अनुसार एक ऐसा ही मामला सामने देखने को मिला है जो उमरिया रोड पर मंदिर कि जगह भी अवैध शराब बिक रही हैं
जबकि शासन के नियमानुसार किसी भी मंदिर मस्जिद या धार्मिक स्थल के वैध या अवैध किसी भी तरीके से कोई शराब नहीं बैच सकता है लेकिन सुसनेर में कई मंदिर के पास अवैध शराब बिक रही है पर प्रशासन आंख बंद कर के बैठा है*